सिरायकी परिवार ने लगाया कोविड वेक्सीनेशन कैंप, 224 को डोज

0
404
Vaccination Camp, dosed 224
Vaccination Camp, dosed 224

कैथल (मनोज वर्मा)। सिरायकी परिवार की ओर से कोविड वेक्सीनेशन कैंप का प्रशासन की ओरसे लगाया गया। आयोजन राम कुटिया प्रताप गेट में किया गया। इसमें कोविशील्ड की 224 डोज लगाई गई। आज के समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश अरोड़ा थे। उन्होंने सिरायकी परिवार की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। सिरायकी परिवार के सरपरस्त योगराज बतरा, संजय बतरा और प्रधान महेश धमीजा ने बताया कि परिवार सामाजिक कार्य करते रहते है। उसी के अंतर्गत ये भी समाज की भलाई के लिए कैंप का आयोजन किया गया है। उनका उद्देश्य मानवता की सेवा है। कैथल की समाजिक संस्थाओं के प्रधान और प्रतिनिधियों ने भी आ कर परिवार का मान सम्मान बढ़ाया। आज के सामारोह के प्रोजेक्ट इंचार्ज संजीव गुगलानी ने बताया कि इसके अलावा सिरायकी परिवार ने 25 परिवारों को हर रोज रात्रि निशुल्क भोजन दिया जाता है। इसके साथ ही अगर कोई जरूरतमंद, लाचार, जिसकी आर्थिक स्थिति ठीक न हो या भोजन बनाने में असमर्थ हो तो जरूर उनसे संपर्क कर सकता है। वहां पर भोजन देना सुनिचित करेंगे।

इन लोगों का रहा सहयोग

इस अवसर पर पंकज खेड़ा, संजीव कालरा, शाम कालरा, ओम प्रकाश सहगल, करण कालरा ड्डस्र1, कुणाल अरोड़ा, राजेश सतीजा, वरुण मेहता, विजय नारंग, सचिन गुगनांनी, तुलसी मदान, राजेंद्र कुकरेजा, मोनी चुघ, पवन आहुजा, आनंद, हैप्पी गुगनांनी, कृष्ण अघि, अश्वनी खुराना, संजय सेतिया, हरीश खुराना, कमल बतरा, वीरेंद्र बतरा भी मौजूद रहे।