Aaj Samaj (आज समाज),Sir Chhotu Ram’s Death Anniversary,पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परिसर में सर छोटू राम की पुण्यतिथि मनाई गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य रहे। प्रधान आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विरेन्द्र आर्य, प्रबन्धक रामपाल जागलान, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जागलान, प्रधान आर्य बाल भारती स्कूल आर्य रणदीप सिंह, मेहर सिंह, डा. सुरेन्द्र सिंह, प्राचार्य मनीष घनगस ने विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेठ राधा कृष्ण आर्य ने कहा कि आज हम सर छोटू राम की पुण्यतिथि मना रहे है, लेकिन हमें भारत के समाज सुधारक को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने बताया कि सर छोटू राम का जन्म नवम्बर 1881 में पंजाब के एक गांव के एक जाट परिवार में हुआ। उन्होंने छोटू राम का उपनाम इसलिए दिया गया, क्योंकि वे अपने परिवार में सभी भाईयों में सबसे छोटे थे। सर छोटू राम ब्रिटिश शासन के समय पजांब प्रान्त के राजनेता बन गए, जिन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप के उत्पीड़ित समुदायों के हितों की वकालत की। इस कार्य के लिए उन्हें 1937 में नाईट की उपाधि से विभुषित किया गया। उन्होंने भाखड़ा बांध पर भी एक प्रेरक शक्ति के रूप में कार्य किया तथा भारत में किसानों के जीवन में सुधार लाने का कार्य भी करते रहे तथा 09 जनवरी 1945 में आज ही के दिन लाहौर में उनकी मृत्यु हो गई। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।