SIP Vs STP : SIP और STP में कौन है सबसे बेहतर और किसमे करना चाहिए निवेश ,जाने

0
119
SIP Vs STP : SIP और STP में कौन है सबसे बेहतर और किसमे करना चाहिए निवेश ,जाने
SIP Vs STP : SIP और STP में कौन है सबसे बेहतर और किसमे करना चाहिए निवेश ,जाने

SIP Vs STP : अगर आप निवेश के रूप में एक अच्छा रिटर्न चाहते है तो आप म्यूच्यूअल फण्ड के अंदर SIP में निवेश कर सकते है। आज के समय में लाखो लोग SIP में निवेश कर रहे है हालांकि इसमें जोखिम तो रहता ही है परन्तु एक अच्छा रिटर्न भी आपको मिलता है।

शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के कारण इसमें जोखिम की स्तिथि बनी रहती है। SIP के बारे में तो अपने पहले भी सुना होगा लेकिन क्या आप STP (सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान) के बारे में जानते है। आइये जानते है क्या होता STP।

STP क्या है?

STP यानी सिस्टेमैटिक ट्रांसफर प्लान निवेश का एक जरिया है. STP के जरिए आप इक्विटी फंड से डेट फंड में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. STP के तहत निवेशक एक तय समय सीमा के अंदर एक तय रकम डेट फंड में ट्रांसफर कर सकते हैं. दरअसल, म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कई विकल्प मौजूद हैं।

इनमें डेट, हाइब्रिड, इक्विटी फंड आदि शामिल हैं. इक्विटी फंड जोखिम भरे होते हैं, जिसकी वजह से निवेशक इक्विटी फंड से दूसरे फंड में जाना चाहते हैं। वहीं, इक्विटी फंड के मुकाबले डेट फंड को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. डेट फंड के जरिए आप एक तरह से कंपनी को पैसा उधार दे रहे होते हैं। दूसरी ओर, हाइब्रिड फंड इक्विटी और डेट का मिश्रण होते हैं। हालांकि, एसटीपी के जरिए आप इक्विटी से डेट फंड में ही ट्रांसफर कर सकते हैं।

एसआईपी क्या है?

एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके जरिए आप आसानी से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। इनमें इक्विटी, डेट, हाइब्रिड और ईटीएफ आदि शामिल हैं। निवेशक अपनी पसंद के अनुसार निवेश के लिए कोई भी फंड चुन सकते हैं।

म्यूचुअल फंड में अनुमानित रिटर्न 12 से 14 फीसदी है। हालांकि, इसमें मिलने वाला मुनाफा बाजार के उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। म्यूचुअल फंड में निवेश करना सीधे शेयर बाजार में निवेश करने से कम जोखिम भरा होता है।

क्योंकि इसमें आपका पैसा एजेंट द्वारा निवेश किया जाता है। इसके साथ ही आप हाइब्रिड, डेट और ईटीएफ चुनकर जोखिम को कम कर सकते हैं। हालांकि, ये फिर से इक्विटी फंड की तुलना में कम रिटर्न देते हैं।

यह भी पढ़ें : Jind News : दोहरा हत्याकांड का पीडि़त परिवार एसपी से मिला, रखी मांगें