Single Use Plastic Ban : सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर मुख्य सचिव ने ली समीक्षा बैठक

0
205
Single Use Plastic Ban
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर समीक्षा बैठक लेते हुए।
Aaj Samaj (आज समाज),Single Use Plastic Ban,पानीपत : प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य के सभी जिला उपायुक्तों व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक वातावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार इसके यूज पर एक जुलाई 2022 से पूर्ण रूप से रोक लगा चुकी है, इसलिए सभी सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इसका इस्तेमाल करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करे।
  • सिंगल यूज प्लास्टिक पर हो पूर्ण प्रतिबंध, लोगों को करे ज्यादा से ज्यादा जागरूक : मुख्य सचिव

तुरन्त प्रभाव से चालान करें और इसके प्रतिबंध के बारे में जागरूक करें

उन्होंने सभी अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने, भण्डारण करने वालों व वितरण करने वालों की निरंतर चेकिंग करें, ताकि जल्द से जल्द सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन को लेकर विज्ञापनों, सोशल मीडिया, दुकानदार एसोसिएशनों के साथ बैठक कर व अन्य माध्यमों से आम जनता को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का काम करें। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने वीडियो कांफ्रेंस के बाद सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों व आम लोगों का तुरन्त प्रभाव से चालान करें और इसके प्रतिबंध के बारे में जागरूक करें।

सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बेहद हानिकारक

उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बेहद हानिकारक है। यह आमजन के लिए बहुत हानिकारक है और शुद्ध वातावरण को प्रदूषित करती है। इसलिए हर नागरिक इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने में अपना सहयोग दे और स्वयं तथा अपने परिचितों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने दें। वीडियो कांफ्रेंस में निगमायुक्त राहुल नरवाल ने सुझाव दिया कि रेवाड़ी स्थित जी एल एस कंपनी को कलेक्शन सेंटर के लिए पानीपत में अधिकृत किया जाए ताकि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का कलेक्शन कर यहां से उसे उठाया जा सके। इससे लोगों को राहत मिलेगी। बैठक में एसडीएम समालखा अमित कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी भूपेन्द्र सिंह व एसडीओ, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह दहिया एवं सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो फाइल 17 पीएनपी  9 -उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर समीक्षा बैठक लेते हुए।