Singer Neha Kakkar : सिंगर नेहा कक्कड़ को बुड्ढा दल की धमकी

0
500
Singer Neha Kakkar : सिंगर नेहा कक्कड़ को बुड्ढा दल की धमकी
Singer Neha Kakkar : सिंगर नेहा कक्कड़ को बुड्ढा दल की धमकी

कहा, प्यार से समझा रहें हैं समझ जाओ

Singer Neha Kakkar (आज समाज), चंडीगढ़ : बुड्ढा दल के निहंग मान सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उनकी चर्चा बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ व उनके पति रोहनप्रीत सिंह को धमकी देने को लेकर चर्चा में हैं। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों निहंग मान सिंह अपने साथियों के साथ जालंधर स्थित कुल्हड़ पिज्जा पहुंचे थे जहां उन्होंने कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से मशहूर हो चुके सहज अरोड़ा व उनकी पत्नी को धमकी दी थी। अब वैसी ही धमकी देते हुए उन्होंने नेहा कक्कड़ और उनके पति को चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर अश्लीलता दर्शाने वाले वीडिया क्लिप पोस्ट न करें। निहंग मान सिंह ने कहा कि वे अच्छे सिंगर हैं। उन्हें अच्छे गीत गाने चाहिए। हमने उन्हें प्यार से समझा दिया है यदि न माने तो उन्हें दूसरे तरीके से सुधारा जाएगा।

सहज अरोड़ा ने जान को खतरा बताया

सहज अरोड़ा ने कहा है कि निहंग सिंहों की धमकी की वजह से वे काफी परेशान हैं। उनकी जान व माल को नुकसान होने का खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। पत्रकारों से वीडियो द्वारा जानकारी साझा करते हुए सहज अरोड़ा ने कहा कि वे जल्द ही अपने परिवार सहित श्री अकाल तख्त साहिब जाएंगे और वहां एक दर्खास्त देते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से इंसाफ की मांग करेंगे। सहज अरोड़ा ने कहा कि पिछले कुछ दिन से उन्हें पगड़ी बांधने संबंधी मिल रही धमकियों से वे और उनका परिवार बहुत आहत है। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ही उन्हें इस मामले में इंसाफ दिलाएंगे।

यह है मामला

दरअसल कुल्हड़ पिज्जा कपल की दुकान पर बुड्ढा दल से निहंग मान सिंह साथियों के साथ पहुंचे। निहंगों द्वारा कुल्हड़ पिज्जा कपल की वायरल हुई अश्लील वीडियो के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। निंहगों ने मांग कि है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम

यह भी पढ़ें : Punjab Political News : आप, कांग्रेस और भाजपा तीनों कर रहे पंचायत चुनाव जीत का दावा