Singer Kandy Sheoran : राजाखेड़ी गांव में गायक कैंडी श्योराण ने किया बुजुर्गों का सम्मान समारोह

0
220
Singer Kandy Sheoran
Singer Kandy Sheoran

Aaj Samaj (आज समाज),Singer Kandy Sheoran, पानीपत :पानीपत जिले के छोटे से गांव राजाखेड़ी के रहने वाले, अपने गानों से सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले कैंडी श्योराण उर्फ शिवम श्योराण अपने पैतृक गांव राजाखेड़ी पहुंचे और बुजुर्गों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बुजुर्गों को अपनी असली धरोहर बताते हुए कहा कि संस्कार और संस्कृति इन्हीं की बदौलत ज़िंदा है। कार्यक्रम के अंतर्गत राजाखेड़ी गांव निवासी व रैप सॉन्ग गायक कैंडी श्योराण का लगभग चार साल के बाद इंग्लैंड से वापस अपने पैतृक गांव राजाखेड़ी आगमन हुआ (वर्तमान में सेक्टर 13-17निवासी)। जिसका गांव वासियों ने बड़े जोर शोर से स्वागत किया।

विदेश में रहकर भी अपने गांव की संस्कृति और विरासत से दूर नहीं हुए

कैंडी श्योराण ने बताया कि वे विदेश में रहकर भी अपने गांव की संस्कृति और विरासत से दूर नहीं हुए, अपने हर गाने में वे हरियाणा का जिक्र जरूर करते हैं। उन्होंने गांव में जिन बुजुर्गों की आयु 75 वर्ष से अधिक थी उनको पगड़ी, छड़ी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे समाज में ये संदेश भी गया कि हम चाहे कही भी रहे हमे अपनी संस्कृति और संस्कारों को नही छोड़ना चाहिए। गांव में दादा खेड़ा पर माथा टेकने के बाद अपने गीतों को सम्मान समारोह में आये हुए सभी लोगों के सामने प्रस्तुत किया।

बचपन से ही गाने का शौक

कैंडी श्योराण के पिताजी ने बताया कि वह बहुत ही सौभाग्यशाली हैं जो उन्हें ऐसा बेटा मिला जो इंग्लैंड में रहकर भी वह अपनी हरियाणा की संस्कृति को नहीं भूला है।बुजुर्ग समाज की जरूरत है अपनी सभ्यता और संस्कृति के साथ-साथ बुजुर्गों को भी संभाल कर रखना जरूरी है यदि हम किसी को सम्मान देंगे तो जरूरी है कि हमें भी बदले में सम्मान मिलेगा। कैंडी श्योराण ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था और स्कूल और कॉलेज में सिंगिंग किया करते थे, वह 12वीं कक्षा के बाद यूके चले गए। यहां स्नातक की पढ़ाई की वह अभी लंदन में रहते हैं और पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं। यूट्यूब पर फरवरी 2016 को गाने अपलोड करने शुरू किया अपने चैनल पर पहला वीडियो 20 नवंबर 2016 को अपलोड किया सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 3 लाख फॉलोअर्स है।

यह भी पढ़े  : Reliance Foundation : एशियाई खेलों में रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े एथलीटों का जलवा, 12 पदक जीते

यह भी पढ़े  : Haryana Yadav Mahasabha : राकेश यादव बने हरियाणा यादव महासभा के युवा उपाध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook