Singapore PM Lee Hsien: आर्थिक सुधारों और डिजिटलीकरण की दिशा में बेहतर प्रगति कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

0
258
Singapore PM Lee Hsien
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-(फाइल फोटो)।

Aaj Samaj (आज समाज), Singapore PM Lee Hsien, नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बाद सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने भारत में विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी अपने आर्थिक सुधारों और डिजिटलीकरण की दिशा में भारत को एक और स्तर ऊपर ले जाने के अपने अभियान के साथ बेहतर प्रगति कर रहे हैं। इसी सप्ताह आठ नवंबर को ब्लूमबर्ग के प्रधान संपादक जॉन मिकलेथवेट के साथ एक साक्षात्कार में ली सीन लूंग ने मोदी की तारीफों के पुल बांधे हैं।

भारत दुनिया की युवा शक्ति, चीन की आबादी हो रही बूढ़ी

ली सीन लूंग ने कहा, भारत पिछले वर्ष दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते देशों में शामिल था और वह लगातार तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की आबादी युवा है और अभी भी बढ़ रही है। यह चीन की आबादी के विपरीत है, जो पुरानी है और पहले से ही स्थिर है और अब तो वह बूढ़ी होती जा रही है। साथ ही कम होने लगी है। सिंगापुर पीएम ने कहा, भारत को बढ़ती आबादी का अधिकतम लाभ उठाना होगा। उन्हें पूर्वी एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और व्यापक दुनिया को प्रभावित करने के लिए उपमहाद्वीप से परे अपनी पहुंच बढ़ानी होगी।

पहले भी मोदी की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ

गौरतलब है कि मोदी की सरकार की योजनाओं और देश को आगे ले जाने वाले विचारों को लेकर पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ होती रही है। कई ग्लोबल रिपोर्ट्स में भारत की आर्थिक स्थिति व डिजिटलाइजेशन को लेकर सराहना की जा चुकी है। बता दें कि सिंगापुर को परंपरागत रूप से चीन का करीबी देश माना जाता है, इसके बावजूद इस देश में भारतीय मूल के राजनेताओं और व्यापारियों का काफी दबदबा है। सिंगापुर की पूर्व राष्ट्रपति हलीमा याकूब भारतीय मूल की राजनेता थीं। वर्तमान राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम भी भारतीय मूल के ही हैं।

चीनी सिस्टम का मुकाबला नहीं भारतीय रणनीति

सिंगापुर के राष्ट्रपति ने भारत की तुलना चीन से करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता है कि भारतीय रणनीति चीनी सिस्टम का मुकाबला करने वाली है। उदाहरण के लिए अगर चीन बेल्ट एंड रोड बनाने का निर्णय लेता है तो मुझे नहीं लगता है कि भारत यह कहने में सक्षम होगा कि ठीक है, हम भी बुनियादी ढांचे में निवेश करना चाहते हैं और फिर अचानक आप देखेंगे कि पूरे क्षेत्र में बंदरगाह, सड़कें, हवाई अड्डे, रेल लाइनें बननी शुरू हो गई हैं- जो अच्छे के लिए है और शायद बुरे के लिए भी।

पुतिन ने मोदी को बताया था बहुत बुद्धिमान व्यक्ति

व्लादिमीर पुतिन ने पिछले महीने के पहले सप्ताह में पीएम मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं और उनके नेतृत्व में भारत अच्छी तरक्की कर रहा है। रूसी राष्टÑपति ने यह भी कहा था कि मोदी के साथ हमारे काफी अच्छे राजनीतिक संबंध हैं। दोनों देश दशकों पुरानी मित्रता और सहयोग की परंपराओं को साझा करते हैं। वित्तीय सुरक्षा पर बात करते हुए पुतिन ने आगे कहा कि इस एजेंडे पर काम करना भारत और रूस, दोनों के हित से मेल खा रहा है. इसलिए हम कोई गलती न करते हुए नतीजों को पाने के लिए आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.