Aaj Samaj (आज समाज), Singapore Parliament Speaker, नई दिल्ली: सिंगापुर संसद के स्पीकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तारीफ की है। सिया कियान पेंग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित पी20 सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सभी देशों को साथ आने की जरूरत है। उन्होंने कहा, भारत और सिंगापुर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं और मुझे लगता है कि सभी देशों को इस समस्या से निपटने के लिए साथ आने की जरूरत है। सिया कियान पेंग ने कहा, हमें कोई भी ऐसी स्थिति नहीं बनने देनी चाहिए जिससे आतंकी घटना घटे। सभी सरकारों को ऐसा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पीएम मोदी की नीतियां जन केंद्रित होती हैं।
- पी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए कियान पेंग
सिया कियान पेंग ने क्राफ्ट बाजार का भी दौरा किया
सिंगापुर के स्पीकर ने क्राफ्ट बाजार का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यूपीआई के इस्तेमाल को भी देखा। सिंगापुर के डिप्टी उच्चायुक्त भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे। उधर पी20 सम्मेलन के तहत एक कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रूसी संसद की स्पीकर वेलेंटिना मातवियेंको से मुलाकात की। साथ ही ब्राजीली संसद के निचले सदन के स्पीकर आर्थर पेरेरा डे लीरा को सम्मानित किया गया। बता दें कि भारत के बाद जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता ब्राजील को ही मिली है। भारत में आयोजित हुए पी20 सम्मेलन के दौरान जो संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया गया है, उसमें अंतरराष्ट्रीय शांति, समृद्धि और सदभाव को बढ़ावा देने की बात कही गई। साथ ही सम्मेलन में शिरकत करने वाले सदस्य देशों ने भारत को नारी शक्ति वंदन अधिनियम और संसद भवन की नई इमारत के लिए बधाई दी।
पीएम ने भी आतंकवाद को बताया है दुनिया के लिए खतरा
पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका स्थित नवनिर्मित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 9वें पी20 (पार्लियामेंट्री) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया था। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने आतंकवाद व लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर बात की थी। पीएम मोदी ने भी आतंकवाद को दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बताया है और इस समस्या से निपटने के लिए एकजुटता पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए बड़ा खतरा है और इससे सभी देशों को मिलकर लड़ने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें :
- Maharashtra Accident: मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 23 घायल
- Operation Ajay Update: इजरायल से 235 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा दूसरा विमान
- LeT Terror Module Busted In Amritsar: पंजाब में लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, त्योहरों में थी हमले की साजिश
Connect With Us: Twitter Facebook