Sindhu said: do not feel pressured by expectations, I work hard: सिंधू ने कहा : अपेक्षाओं से दबाव नहीं पड़ता, करती हूं कड़ी मेहनत

0
249

चेन्नई। ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने के लिए तैयारियों में लगी विश्व चैंपियन पी वी सिंधू ने कहा कि उनसे लगाई जा रही उम्मीदों से उन्हें अधिक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरणा मिलती है। पीबीएल में हैदराबाद हंटर्स की तरफ से खेलने के लिए यहां पहुंची सिंधू ने कहा, रियो से लेकर यहां तक मेरी जिंदगी काफी बदल गई है। मैंने कई मैच जीते और कुछ में मुझे हार मिली। जब मैं रियो गयी तो तब मुझसे इतनी अधिक उम्मीदें नहीं थी लेकिन अब लोग मुझसे स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, जब हर कोई मुझसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करता है तो मैं इसे सकारात्मक तौर पर देखती हूं। मैं इसे अतिरिक्त दबाव के रूप में नहीं देखती और इससे मुझे अधिक कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। यह आसान नहीं होगा लेकिन मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। विश्व में नंबर छह खिलाड़ी ने कहा कि ओलंपिक वर्ष में पीबीएल में खेलना अच्छा है क्योंकि यहां शीर्ष खिलाड़ियों से खेलने का मौका मिलेगा जो मददगार साबित होगा।
उन्होंने कहा, हमें पीबीएल में ताइ जु यिंग जैसी शीर्ष खिलाड़ियों से भिड़ने का मौका मिलेगा, जो कि ओलंपिक वर्ष में मददगार होगा। हमें विदेशी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा जो कि कई उपयोगी सुझावों के साथ आपसे जुड़ते हैं। यहां तक कि कुछ विदेशी प्रतिभाओं से बातचीत करके मुझे अपने खेल में सुधार करना है। वे उपयोगी सुझाव देते हैं जो आपको एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने में मदद करते हैं।