Sindhu loses for the second time in a row from Xu Ying: जु यिंग से लगातार दूसरी बार हारी सिंधू

0
420

कुआलालंपुर। मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू शुक्रवार को यहां शीर्ष वरीय ताई जु यिंग से सीधे गेम में हार कर मलयेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूनार्मेंट से बाहर हो गईं। चीनी ताइपे की दूसरी नंबर की खिलाड़ी ने क्वार्टरफाइनल में इस •ाारतीय को 21-16, 21-16 से मात दी जिससे उनका जीत का रिकार्ड 12-5 का हो गया। जु यिंग से सिंधू को लगातार दूसरी हार का समना करना पड़ा। वह पिछले साल अक्टूबर में फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में उनसे हारी थी। इससे पहले सिंधु ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए मलयेशिया मास्टर्स के महिला एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने जापान की अया ओहोरी पर महज 34 मिनट तक चले प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 21-10, 21-15 से हराकर जीत हासिल कर ओहोरी पर लगातार नौंवी जीत दर्ज की थी। सिंधु के अलावा वरीय साइना नेहवाल ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया की आन से यंग को 39 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 25-23, 21-12 से शिकस्त देकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी।