Sindhu left Sania and Saina behind in terms of earnings, made a place in the Forbes list: कमाई के मामले में सिंधु ने सानिया और सायना को छोड़ा पीछे, फोर्ब्स लिस्ट में बनाई जगह

0
402

नई दिल्ली। पी.वी. सिंधु केवल अपने खेल की ही वजह से नहीं बल्कि अपनी कमाई की वजह से भी अब फेमस हो रहीं हैं। अब उनका नाम सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स में हो गया है। फोर्ब्स पत्रिका ने सिंधु को लिस्ट में 13वें स्थान पर रखा है। बता दें कि फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल सिंधु गैर-टेनिस तीन एथलीट्स में से एक हैं। इस लिस्ट में अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स टॉप पर हैं। सिंधु की कुल कमाई 55 लाख डॉलर है, जिसके आधार पर वो अमेरिकी टेनिस स्टार और 2018 फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन रनर-अप मेडिसन कीस के साथ 13वें स्थान पर हैं। फोर्ब्स ने कहा, ‘सिंधु भारत की सबसे कमाऊं महिला एथलीट हैं। उनके पास ब्रिजस्टोन, जेबीएल, गटोराडे, पैनासोनिक और अन्य उत्पादों के विज्ञापन हैं। वो 2018 में सीजन-इंडिंग बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर जीतने वाली पहली भारतीय हैं।’