नई दिल्ली। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रितुपर्णा दास को पीबीएल के अंतिम मैच में 15-7 15-8 से पराजित किया और पीबीएल का अंत जीत से किया।
वहीं पीबीएल में पदार्पण करने वाले मिथुन मंजूनाथ ने हैदराबाद के ट्रंप खिलाड़ी प्रिंयाशु राजावत को 15-11 11-15 15-13 से मात दी। इससे पहले पुणे के चिराग शेट्टी और हेंड्रा सेतियावान ने बेन लेन और सीन वेंडी पर 15-12 15-9 से जीत हासिल की है।