Simranjit Kaur became Finance Secretary Of Bar Association सिमरनजीत कौर बनी बार एसोसिएशन की वित्त सचिव

0
732
Simranjit Kaur became Finance Secretary Of Bar Association

राज चौधरी, पठानकोट:

Simranjit Kaur became Finance Secretary Of Bar Association बार एसोसिएशन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवनियुक्त प्रधान एडवोकेट रविद्र ठाकुर ने विधिवत रूप से पदभार संभाल लिया। इस दौरान एडवोकेट सिमरणजीत कौर को वित्त सचिव/कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

समूह सदस्यों ने किया स्वागत Simranjit Kaur became Finance Secretary Of Bar Association

समूह सदस्यों ने एडवोकेट सिमरणजीत कौर को वित्त सचिव बनाए जाने का स्वागत किया। प्रधान एडवोकेट रविद्र ठाकुर ने बताया कि हाउस की पहली बैठक दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि मासिक तीन वर्ष से कम की स्थिति वाले अधिवक्ताओं की सदस्यता को छूट दी जाएगी और सभी सदस्यों की मासिक सदस्यता को घटाकर 100 रुपये किया गया है। यह भी सर्वसम्मति से तय किया गया कि बार की ओर से किसी भी समारोह या औपचारिक सभा के मामले में खर्च का पचास प्रतिश्त बार फंड से वहन किया जाएगा और शेष पचास फीसदी सदस्यों द्वारा योगदान दिया जाएगा।

Read Also : गौड़ ब्राह्मण सेंट्रल स्कूल में वार्षिक महोत्सव Annual Festival

Read Also :Honor on Retirement: सरला शर्मा की सेवानिवृत्ति पर सम्मान से विदाई

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook