Aaj Samaj (आज समाज),PCC Academy’s Teacher Simran Tagra,पानीपत : पीसीसी एकेडमी में कार्यरत सिमरन तागरा को बेस्ट टीचर अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने सिमरन की जमकर तारीफ की। राजीव ने कहा हमें टीचर का सम्मान करना चाहिए। राजीव के अनुसार हर शिक्षण संस्थान को अपने टीचरों को सम्मानित करना चाहिए, क्योंकि कोई भी शिक्षण संस्थान तभी बड़ा बनता है जब तक उसमें काम कर रहे शिक्षकों की कड़ी मेहनत ना जुड़े। हर स्कूल एवं कॉलेज बच्चों को सम्मानित करता है, मेडल एवं ट्रॉफी से नवाजा जाता है, बच्चा जब भी कुछ अच्छा कार्य करता है हम उन्हें मंच पर बुलाकर सम्मानित करते हैं। हम महीने में कितनी प्रतियोगिताएं करते हैं, उन प्रतियोगिताओं में बच्चों को सम्मानित किया जाता है, परंतु पूरे देश में टीचरों को सम्मान देने का एक ही दिन रखा गया है 5 सितंबर टीचर डे वाले दिन।
टीचरों को सम्मानित करते रहना चाहिए
राजीव परुथी के अनुसार हमें टीचरों को सम्मानित करते रहना चाहिए। इस मौके पर शिल्पा परुथी ने कहा सिमरन पीसीसी एकेडमी में पिछले 5 सालों से जुड़ी हुई है, इसकी कड़ी मेहनत को देखते हुए हमने उसको बेस्ट टीचर अवार्ड से नवाजा है। सिमरन के कार्य काफी काबिले तारीफ है। शिल्पा के अनुसार हर बच्चे के अंदर जोश जुनून होना चाहिए। जहां भी कार्य करो कड़ी मेहनत एवं दिल से लगन से करना चाहिए, जो कि हमने सिमरन के अंदर देखा। इस मौके पर सभी बच्चों ने सिमरन को बधाई दी। राजीव ने कहा मैं धन्यवाद करता हूं सिमरन के माता-पिता का जिन्होंने इतने अच्छे संस्कार सिमरन के अंदर डालें, तभी वह आज एक अच्छे शिक्षक के रूप में पीसीसी एकेडमी में कार्य कर रही है। इस मौके पर पलक सहगल, संजना धमीजा, मनीषा, काफी, अंकुश आदि मौजूद रहे।
- IGNOU का उद्देश्य कौशल एवं ज्ञान आधारित शिक्षा देना : डॉ धर्म पाल
- Auditorium To Be Built In Panipat City : 60 करोड़ की लागत से बनेगा पानीपत शहर में ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी की भी होगी सुविधा
- Connect With Us: Twitter Facebook