Punjab News (आज समाज) एसबीएस नगर : बाबा बालक नाथ मन्दिर में गुरु पूर्णिमा पर्व सनातन विधि से मनाया गयाl इस मौके पर मंदिर में हवन किया गया l बाबा उत्तम गिरी ने संगत को नाम सिमरन का संदेश दिया l बाबा बालक नाथ की श्रद्धा से जुड़ी संगत ने बाबा जी को नमन किया l
इसके साथ बाबा उत्तम गिरि तथा बीबी शांति देवी को चरण वंदन किया l अंजली, तेजस्वानी, नीलम , स्वीटी पवन कुमार ने बाबा जी के भेंट सुना कर संगत को बाबा जी के चमत्कार की महिमा गाई l अंत में अभी जानी ने आरती की तथा अपने गुरु महाराज को अपनी भावनाएं समर्पित की l परिवार को सुख शान्ति, साधन सपनता की अरदास करके  बाबा जी का आशीर्वाद लिया l इस मौके पर रमन कुमार , सर्वन कुमार , रोहित कुमार जैन, पवन कुमार, जैसमीन,आरती , मंजू देवी समेत संगत जुड़ी l