मातृ दिवस के उपलक्ष में आयोजित राज्यस्तरीय स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में सिमरन द्वितीय

0
283
मातृ दिवस के उपलक्ष में आयोजित राज्यस्तरीय स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में सिमरन द्वितीय
मातृ दिवस के उपलक्ष में आयोजित राज्यस्तरीय स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में सिमरन द्वितीय
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत के छात्र-छात्राओं का विभिन्न कॉलेजों द्वारा आयोजित राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफलता का क्रम निरंतर जारी है। सोनीपत के कन्या महाविद्यालय खरखौदा में विमेन सेल द्वारा मातृ दिवस के उपलक्ष में राज्यस्तरीय स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय ‘मातृ दिवस’ पर अपने भावों को स्लोगन के माध्यम से प्रस्तुत करना था, जिसमें विभिन्न राज्य स्तर से विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आईबी महाविद्यालय, पानीपत की एम.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा सिमरन नंदवानी द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 

 

मातृ दिवस के उपलक्ष में आयोजित राज्यस्तरीय स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में सिमरन द्वितीय
मातृ दिवस के उपलक्ष में आयोजित राज्यस्तरीय स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में सिमरन द्वितीय

मां सृष्टि की सर्वोत्तम व सर्वोपरि रचना : प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग

प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने छात्रा को बधाई दी और कहा कि मां सृष्टि की सर्वोत्तम व सर्वोपरि रचना है। हमें हर दिन मातृ दिवस के रूप में मनाना चाहिए। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने छात्रा के उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय भी विमेन सेल की संयोजिका डॉ. किरण मदान व डॉ. पूनम मदान को दिया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मां एक ऐसा रूप है, जिसके गुणों का व्याख्यान करते हुए जितना समय हो उतना ही कम पड़ जाता है। इसके अलावा इस कमेटी के सदस्य प्रो. रितिका जताना, प्रो. करुणा सचदेवा, प्रो. आकांक्षा, प्रो. सुखजिंदर व प्रो. राहुल का मुख्य योगदान रहा।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल