Silver Medal wins Sanjeev achieved Olympic quota: सिल्वर मेडल जीत संजीव ने हासिल किया ओलंपिक कोटा

0
467

रियो डि जनेरियो। संजीव राजपूत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को यहां जारी आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस मेडल के साथ ही संजीव ने इस इवेंट में भारत के लिए पहला ओलम्पिक कोटा भी हासिल कर लिया है। अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक के लिए कोटा हासिल करने वाले 38 वषीर्य संजीव आठवें भारतीय निशानेबाज हैं। संजीव ने कुल 462 अंक हासिल किए और बेहद करीबी मुकाबले में 0.2 अंकों से गोल्ड मेडल हासिल करने से चूक गए। क्रोएशिया के पीटर गोरसा ने 462.2 अंकों के साथ सोना जीता। इस विश्व कप में भारत का यह दूसरा मेडल है। इससे पहले, ईलावेनिल वालारिवन ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। सीनियर स्तर में वालारिवन का ये पहला साल है। उन्होंने बुधवार को 251.7 अंक अर्जित किए और सोने पर कब्जा किया।