विशेषज्ञों का मानना अभी भी सोने के मुकाबले अंडरवेल्यूड है चांदी

Business News Hindi (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में दोनों कीमती धातुओं के मुल्य में तेजी लगातार जारी है। दोनों ही अपने आल टाइम हाई प्राइज को छू रहीं हैं। एक तरफ जहां सोना 90 हजारी बन गया है तो वहीं चांदी भी तेजी से छलांग लगाते हुए एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम का स्तर पार कर चुकी है। फिर भी निवेशकों की पहली पसंद के रूप में सोना ही है। चांदी में रिकॉर्ड तेजी के बावजूद इसे सोने की अपेक्षा कम तवज्जो मिल रही है।

एक साल में चांदी की कीमत 34 प्रतिशत बढ़ी

बाजार के विशेषज्ञों ने बताया कि चांदी की कीमतों में बीते एक साल के दौरान भले ही 34% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली हो, लेकिन सोने की तुलना में यह अब भी अंडरवेल्यूड नजर आ रही है। इस बात पर मुहर केडिया एडवाइजरी की ताजा रिपोर्ट में भी लगी है। रिपोर्ट के मुताबिक एमसीएक्स पर चांदी का भाव हाल में 1,01,999 रुपए तक जा चुका है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित ब्याज दर कटौती और बढ़ती इंडस्ट्रियल डिमांड ने चांदी को जबरदस्त स्पोर्ट किया। इसके बावजूद ऊंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियो यह संकेत दे रहा है कि चांदी अब भी सोने के मुकाबले अंडरवेल्यूड बनी हुई है।

इस तरह बेहतर रिटर्न देगी चांदी

रिपोर्ट के मुताबिक गोल्ड-सिल्वर रेशियो फिलहाल 89:1 के स्तर पर है, जो इसके ऐतिहासिक औसत 70:1 से काफी अधिक है। इससे संकेत मिलता है कि चांदी अभी भी गोल्ड के मुकाबले सस्ती है। इसी आधार पर रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अगर यह रेशियो ऐतिहासिक स्तरों पर लौटता है, तो चांदी की कीमत में भारी उछाल देखने को मिल सकता है। इन अनुमानों के अनुसार सोने की कीमत अगर 3,000 डॉलर प्रति औंस के ऊपर जाती है, तो चांदी 50 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है।

आने वाले दिनों में बढ़ सकता है चांदी में निवेश

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में महंगाई दर में गिरावट के चलते जून 2025 तक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है. ब्याज दरों में कटौती से अमेरिकी डॉलर कमजोर होता है, जिससे सोने और चांदी जैसे नॉन-यील्डिंग एसेट्स की मांग बढ़ जाती है। ऐसा होने पर चांदी की ओर निवेशकों का रुझान और बढ़ेगा, जिससे कीमतों में तेजी बनी रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Gold-Silver Price Update : सोने और चांदी के दाम में गिरावट जारी

ये भी पढ़ें : DA Increase of employees : अगले सप्ताह बढ़ सकता है कर्मचारियों का डीए