नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ः
राज्य स्तरीय स्कूली बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ ने अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए दो ओर पदक प्राप्त कर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। इस बारे में जानकारी देते स्कूल के बॉक्सिंग कोच महीपाल बसई ने बताया कि राज्य स्तरीय 65वीं बॉक्सिंग स्कूली प्रतियेागिता प्रदेश के कुरुक्षेत्र जिले में बीते 19 से 22 सितंबर तक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेशभर से 750 बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 65वीं बॉक्सिंग खेल प्रतियोगिता में श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ के अंडर-14 आयु वर्ग रजत ने व अंडर-17 आयुवर्ग में कशीश ने कास्य पदक पर कब्जा किया। कोच ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर उपस्थित रहे
इस मौके पर स्कूल के एमडी कर्मवीर राव ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह, पीआरओ सुधीर यादव, खेल प्रबंधक सोमदत्त शर्मा सहित कोच उपस्थित रहे।