Aaj Samaj (आज समाज), Silkyara Tunnel Workers To PM Modi, नई दिल्ली: उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल से 17 दिन बाद बाहर निकाले गए मजदूरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। पीएम ने उन्हेें बधाई दी और बताया कि किस तरह सरकार के प्रयास व दैवीय कृपा से उन्हें बचाने में कामयाबी मिली। मजदूरों ने भी पीएम से कहा कि सरकार की तरफ से उन्हें पूरी मदद मिली।
सुरंग के अंदर योगा करवाता था गब्बर सिंह
पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान सुरंग में फंसे मजदूरों में शामिल गब्बर सिंह नाम के उस मजदूर से भी बात की जो योगा जानता था और संकट के दौरान उसने बाकी साथियों को सुरंग के अंदर योगा करवाया और उन्हें शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाई।
मजदूरों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
गब्बर सिंह ने पीएम से कहा, आप तो दूसरे देशों से भी लोगों को सुरक्षित निकालकर ले आते हैं, हम तो अपने घर में थे। आप लोगों ने हमारा हौसला बनाए रखा। पीएम मोदी ने इस बीच गब्बर सिंह से कहा, संकट की घड़ी में आपने जो लीडरशिप दिखाई है उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हंू।
बातचीत के दौरान मजदूरों ने जब भारत माता की जय के नारे लगाए। इस पर पीएम ने कहा कि यह आपका उत्साह है।
17 दिन फंसे रहे पर हमें कभी घबराहट नहीं हुई : अहमद
अहमद नाम के मजदूर ने पीएम मोदी से कहा, 17 दिन तक हम फंसे रहे, लेकिन हमें कभी घबराहट नहीं हुई। उसने कहा कि हम लोग सुरंग के अंदर टहलते थे और केवल खाते थे और कुछ काम नहीं करते थे। अहमद ने बताया कि टनल ढाई किलोमीटर तक थी। हम सभी साथियों की तरफ से उत्तराखंड सरकार व सीएम धामी साहब की शुक्रिया। सीएम धामी ने सुरंग से बाहर आने पर हमें गले लगाया। पीएम मोदी ने कहा, जनरल वीके सिंह वहां रहे और उनकी सोल्जर की ट्रेनिंग काम आई।
यह भी पढ़ें:
- Baba Baukhnag Rol: सिलक्यारा सुरंग हादसे के शिकार मजदूरों के बचाव में बाबा बौखनाग की भूमिका अहम
- Silkyara Tunnel Rescue Over: सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूर बाहर निकाले, 24 घंटे की निगरानी में अस्पताल में रखे
- SC ON RRTS Project: आरआरटीएस के लिए अपनी हिस्सेदारी न देने पर दिल्ली सरकार को फिर ‘सुप्रीम’ फटकार
Connect With Us: Twitter Facebook