Aaj Samaj (आज समाज), Silkyara Tunnel Rescue Updates, देहरादून: उत्तराखंड में निमार्णाधीन सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों तक पहुंचने में महज पांच मीटर की दूरी रह गई है और कभी भी खुशखबरी मिल सकती है। हालांकि बचाव टीमों का कहना है कि मजदूर शाम तक बाहर निकाले जाएंगे। उन्होंने कहा है कि मैन्युअल ड्रिलिंग लगभग पूरी हो चुकी है और मजदूरों तक पहुंचने में महज अब 5 मीटर की दूरी बची है।
- प्रधानमंत्री ने सीएम पुष्कर सिंह धाम से की बात
41 एंबुलेंस के साथ डॉक्टर भी तैनात
मजदूरों के बाहर आने की ताजा संभावना बनने के बाद टनल के बाहर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई हैं। वहीं 41 एंबुलेंस के साथ डॉक्टर भी तैनात हो चुके हैं। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन कर बातचीत की और कहा कि टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
रेस्क्यू आपरेशन में जुटी टीमों की सुरक्षा का भी रखें ध्यान : मोदी
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि रेस्क्यू आपरेशन में जुटी टीमों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। वहीं मजदूरों के परिजनों को गर्म कपड़े लेकर टनल के पास पहुंचने को कहा गया है। सिलक्यारा टनल के बाहर हलचल तेज हो गई है। रेस्क्यू के बाद मजदूरों को अस्पताल ले जाया जाएगा। टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि हम जल्द सफलता मिलेगी।
दिवाली के दिन से फंसे हैं 41 मजदूर
बता दें कि सुरंग के अंदर 41 मजदूर दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर से फंसे हैं और उसके बाद राज्य के साथ केंद्र सरकार भी मजदूरों के हालात व बचाव अभियान पर लगातार नजर बनाए हुए है। कई बार रेस्क्यू आॅपरेशन बाधित हो गया नहीं तो अब तक मजदूर बाहर निकाले होते। 12 नवंबर को सुरंग का कुछ हिस्सा ढह गया था।
यह भी पढ़ें: