Aaj Samaj (आज समाज), Silkyara Tunnel Mishap, देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निमार्णाधीन सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों का आज पहला फुटेज सामने आया। इस फुटेज के मुताबिक छह इंच चौड़ी नई पाइपलाइन के जरिए उन्हें रविवार को एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी  कैमरा अंदर भेजा गया था। कैमरे के जरिए श्रमिकों से बातचीत की गई और अंदर की तस्वीरें ली गई। साथ ही उनकी गिनती भी की गई। फिलहाल, सभी मजदूर सुरक्षित हैं और उन्हें बचाने की जद्दोजहद लगातार जारी है। बता दें कि 12 नवंबर को अचानक सुरंग का कुछ हिस्सा धंस गया था जिसके बाद से मजदुर सुरंग के अंदर फंसे हैं।

  • सुरंग के अंदर मजदूरों के पास खुली जगह

टूटने लगा है मजदूरों का मनोबल

एक तरफ मजदूरों के परिजनों का गुस्सा है तो वहीं अंदर फंसे मजदूरों का मनोबल टूटने लगा है। हालांकि बचाव कर्मी लगातार मजदूरों को बचाने का काम कर रही हैं। श्रमिक के कुछ परिवारों का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है, लेकिन जब हम उनसे बात करेंगे तभी संतुष्ट होगों। बता दें कि सामने आई वीडियों में दिख रहा है कि श्रमिक सुरंग के अंदर ऐसे स्थान पर फंसे हैं जहां वे आसपास घूम सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनके पास खुली जगह, बिजली, खाना, पानी और आक्सीजन है। हालांकि, जल्दी ही उन्हें नहीं निकाला गया तो खतरा बढ़ सकता है। इसके साथ ही मजदूरों को कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

रेस्क्यू टीम 6 इंच मोटी पाइप पहुंचने में सफल

सुरंग में फंसे इन मजदूरों को खाना पहुंचाने के लिए आज नए इंतजाम किया गया है। अब रेस्क्यू टीम उन तक 6 इंच मोटी पाइप पहुंचने में सफल रही है। काफी मेहनत के बाद 60 मीटर दूर मलबा पार कर श्रमिकों तक पाइप पहुंचा है। पाइप की मदद से अब मजदूरों की जरूरत के अनुसार खाना बनाया गया और इस पाइप के जरिए प्लास्टिक की बोतलों में खाना भेजा गया। पाइप से ही आलू के टुकड़े, दलिया और खिचड़ी भेजी जाएगी। डॉक्टर की सलाह लेकर ही इन मजदूरों के स्वास्थय पर गौर करते हुए उन्हें खाना भेजा गया।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook