Aaj Samaj (आज समाज), Silkyara Tunnel Collapse, देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निमार्णाधीन सिल्क्यारा-बरकोट सुरंग में फंसे मजदूरों को लेकर शनिवार को नया अपडेट आया। सातवें दिन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सुरंग के अंदर 40 नहीं बल्कि 41 मजदूर फंसे हैं। उत्तरकाशी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर 41 श्रमिकों की सुरंग के अंदर होने की ताजा सूची जारी की गई है। 41वां मजदूर बिहार के मुजफफरपुर जिले का निवासी दीपक कुमार पटेल है।

41वां मजदूर बिहारका निवासी दीपक कुमार

अधिकारियों ने बताया कि दीपक को मिलाकर सुरंग में फंसे बिहार निवासी के श्रमिकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है और कुल संख्या 41 है। इस बीच बचाव का काम शनिवार को फिर शुरू कर दिया गया। शुक्रवार को काम तब रुक गया था जब बचावकर्मियों ने ड्रिलिंग मशीन को फिर से शुरू करने का प्रयास करते हुए बड़े पैमाने पर टूटने की आवाज सुनी थी। राज्य द्वारा संचालित राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम द्वारा बताया गया है कि अब एक बार फिर से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

सभी मजदूर शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ

सुरंग में फंसे हुए सभी मजदूर अब तक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि फंसे हुए मजदूरों तक आॅक्सीजन, दवाएं, भोजन और पानी जैसी जरूरी आपूर्ति एयर-कंप्रेस्ड पाइप के जरिये पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे भूविज्ञानी वरुण अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान को बढ़ाने के लिए जियोमैपिंग समेत विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ह्यहम यहां अलग-अलग संभावनाएं तलाश रहे हैं।

इंदौर से लाई गई नई मशीन

मध्यप्रदेश के इंदौर से एक और भारी एवं शक्तिशाली आॅगर मशीन के घटनास्थल पर पहुंचने का इंतजार है। यह मशीन देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंच चुकी है जहां से इसे ट्रक के जरिए सिलक्यारा लाया जा रहा है। इससे पहले, सुरंग में मलबे को भेदने के लिए दिल्ली से एक अमेरिकी आॅगर मशीन लाई गई थी, जिसने शुक्रवार दोपहर तक 22 मीटर तक ड्रिलिंग कर चार पाइप डाल दिए थे। बाद में ड्रिलिंग का काम रुक गया था।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook