Silk saree : इन त्योहारों पर पहनें सिल्क साड़ी

0
73
Silk saree

Silk saree: शादी के बाद त्योहारों का मजा दोगुना हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें अच्छी-अच्छी साड़ियां और सोलह श्रृंगार करने को मिलता है। इसी वजह से हमारा लुक पहले से और भी ज्यादा सुंदर दिखने लगता है। ऐसे में जब आप सिल्क साड़ी पहनकर तैयार होंगी तो और भी सुंदर दिखाई देंगी। इसके लिए आप यहां दिखाए गए डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इससे लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी।

हरे रंग की सिल्क साड़ी

आप हरे रंग की साड़ी को भी शादी के बाद त्योहारों पर पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी हर तरह के सिल्क फैब्रिक में मिलती है। साथ ही, इसमें कलर्स भी कई सारे आते हैं, जिसकी वजह से यह त्योहारों पर अच्छी लगती है। आप भी इ तरह की हैवी वर्क वाली हरे रंग की सिल्क साडी को वियर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा भी लगेगा। साथ ही, आपको ज्वेलरी किस कलर की पहननी है इसके बारे में भी ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पर्पल कलर सिल्क साड़ी

आप शादी के बाद त्योहारों पर पर्पल कलर छोटी बूटी वाली साड़ी को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको पूरी साड़ी में छोटी-छोटी बूटी वर्क मिलेगा। बॉर्डर थोड़े चौड़े डिजाइन और वर्क में मिलेगा। नहीं पल्लू के नीचे वाले हिस्से में बॉर्डर जैसा वर्क ही किया गया होगा। इससे साड़ी पहनने के बाद रॉयल लगेगी। आप भी इस तरह की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ब्राउन कलर सिल्क साड़ी

आप शादी के बाद होने वाले त्योहारों पर ब्राउन कलर सिल्क साड़ी को भी वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आपको थोड़ा बड़ा और हैवी वर्क मिलेगा। इसकी वजह से साड़ी लुक और भी सुंदर नजर आएगा। इसके अलावा आपको ब्लाउज भी सेम डिजाइन का मिन जाएगा। जिसे आप साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। मार्केट से लेने पर इस तरह की साड़ी आपको 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएगी।