पंजाब बाजार में उतारेगा रेशम उत्पाद, ‘लोगो’ जारी
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़: प्रदेश के बागवानी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि राज्य में रेशम पालन की संभावना वाले क्षेत्रों में किसानों को इसके लिए उत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2025 के अंत तक राज्य में रेशम उत्पादन को दोगुना करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री स्लिक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश के रेशम ब्रांड का लोगो भी जारी किया। उन्होंने कहा कि राज्य के अर्ध-पहाड़ी जिÞलों गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट और रूपनगर के लगभग 230 गांवों में रेशम पालन व्यवसाय किया जा रहा है और 1200 से 1400 रेशम कीट पालक इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में मुख्य रूप से 2 प्रकार का रेशम बाइवोल्टाइन मलबरी और एरी रेशम तैयार किया जाता है। सालाना 1000 से 1100 औंस मलबरी रेशम बीज से 30,000 से 35,000 किलोग्राम मलबरी रेशम (टूटी) का उत्पादन और सालाना 200 औंस एरी रेशम बीज से 5000 से 8000 किलोग्राम एरी रेशम (टूटी) का उत्पादन किया जा रहा है।
रेशम पालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार की जरूरत
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य के गरीबी रेखा के नीचे रह रहे, भूमि-विहीन या कम जमीन वाले लोगों द्वारा यह व्यवसाय अपनाया जा रहा है और एक रेशम कीट पालक को सालाना 40,000 से 50,000 रुपए की आय होती है, जो बहुत कम है। बागवानी मंत्री ने कहा कि रेशम पालन में काफी मेहनत लगती है और पालकों को उचित मूल्य नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि लागत कम करने के लिए सरकारी फार्मों में रेशम बीज तैयार कर किसानों को किफायती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डलहौजी स्तिथ पंजाब सरकार के एकमात्र रेशम बीज उत्पादन सैंटर को दोबारा शुरू करना इस दिशा में उठाया गया अहम कदम है।
प्रदेश में स्थापित होंगी रीलिंग यूनिट
किसानों की आय में वृद्धि के लिए रेशम उत्पादन के उचित मूल्य संबंधी बात करते हुए चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार अपनी रीलिंग यूनिटें लगाकर कुकून को प्रोसेस करेगी ताकि रेशम पालकों को उत्पादन का अधिक दाम मिल सके। जौड़ामाजरा ने बताया कि राज्य में कुकून से रेशम का धागा बनाने के लिए रीलिंग यूनिट पठानकोट में स्थापित किया जा रहा है। इस यूनिट के शुरू होने से रेशम पालकों की आय में 1.5 से 2 गुना वृद्धि की जा सकती है।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना मेरा लक्ष्य : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब को दहलाने की तैयारी में आतंकी संगठन