दिवालिया हो चुके अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक को Elon Musk ने खरीदने की इच्छा जताई, कह डाली ये बड़ी बात

0
394
Silicon Valley Bank And Elon Musk

आज समाज डिजिटल, Silicon Valley Bank And Elon Musk : अमेरिका का टॉप सिलिकॉन वैली बैंक दिवालिया हो गया है और इस बैंक पर ताला लटक गया है। Silicon Valley Bank (SVB)अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों में से एक माना जाता है। जिसकी 17 शाखाएं देश में मौजूद हैं। लेकिन बैंक के दिवालिया होने के बाद एलन मस्क ने एक ट्वीट के जरिए इस बैंक को खरीदे जाने का संकेत दिया है।

इतना ही नहीं, एलन मस्क इसे खरीद कर डिजिटल बैंक में तब्दील कर सकते हैं, ऐसी खबर भी सामने आई है। सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को खरीदने की बात जहां से सामने आई है, उसकी वजह भी हम आपको बता देते हैं।

इस बारे में उन्होंने ट्विटर पर कमेंट भी किया है, साथ ही बैंक के फ्यूचर को लेकर बताए गए आइडिया का समर्थन भी किया है।

Razer के फाउंडर को दिया जवाब 

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ मिन-लिआंग-तान ने ट्वीट किया, ‘मुझे लगता है कि ट्विटर को सिलिकॉन वैली बैंक को खरीद लेना चाहिए और फिर एक डिजिटल बैंक बन जाना चाहिए।’

अमेरिकी रेग्युलेटर फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने सिलिकॉन वैली बैंक को बंद करने के आदेश दिए हैं। साथ ही बैंक की कुल 209 अरब डॉलर की एसेट्स और 175.4 अरब डॉलर के कुल डिपॉजिट्स को जब्त कर लिया है। शुक्रवार को हुई इस घटना ने पूरी दुनिया खासकर के टेक कंपनियों के लिए भूचाल ला दिया है।

रेग्युलेटर्स ने कंट्रोल लिया अपने हाथों में

अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक का बंद होना साल 2008 की आर्थिक मंदी के दौर के बाद का सबसे बड़ा बैंक फेलियर है। अमेरिका के रेग्युलेटर्स ने बैंक का कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया है। ये अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है। इसका मुख्यालय कैलिफोनिया में है। सिलिकॉन वैली बैंक ने भारत के भी 21 स्टार्टअप में निवेश किया हुआ है।

बैंकिंग रेग्युलेटर्स का कहना है कि सिलिकॉन वैली बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में नकदी का संकट है। साथ ही अमेरिका में ऊंचे ब्याज की वजह से उसे फंड जुटाने में भी दिक्कत आ रही है। एफडीआईसी की ओर से बैंक के जमाकर्ताओं को 2,50,000 डॉलर तक की राशि पर बीमा सुरक्षा मिलेगी।

गौरतलब है कि सिलिकॉन वैली बैंक अमेरिका के बड़े बैंकों में से एक रहा है। यह अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक था जिसके कैलिफॉर्निया और मैसेच्यूसेट्स में 17 ब्रांच हैं। अब एलन मस्क के ट्वीट के बाद बैंक को लेकर फिर चर्चा शुरू हो गई है। एलन मस्क अब इसे खरीदने के बारे में आगे क्या विचार सामने लेकर आते हैं, इस बारे में आने वाला वक्त ही बता सकता है।

ये भी पढ़ें : लगातार चौथे सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, 32.5 करोड़ डॉलर घटकर 560.942 अरब डॉलर रह गया

ये भी पढ़ें :  Share Market Closing 10 March : शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 671 और निफ्टी 177 अंक टूटा, निवेशकों को 1.6 लाख करोड़ का नुकसान

ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर

ये भी पढ़ें : लगातार 4 सप्ताह गिरने के बाद संभला देश का विदेशी मुद्रा भंडार, आया 1.458 बिलियन डालर का उछाल

Connect With Us: Twitter Facebook
silicon valley bank,silicon valley bank collapse,silicon valley bank crisis,silicon valley bank latest news,सिलिकॉन वैली बैंक,सिलिकॉन वैली बैंक बंद