‘Silent fast’ of Shivraj and Scindia: कमलनाथ द्वारा भाजपा नेत्री को आइटम कहने पर, शिवराज और सिंधिया का ‘मौन उपवास’

0
296

मध्य प्रदेश की सियासत में उबाल है। कांग्रेस केवरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के भाजपा की नेता के खिलाफ अशिष्ट टिप्पणी करने पर भाजपा के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में दो घंटे का ‘मौन उपवास’ रखा। बता दें कि कांग्रेस के कमलनाथ ने भाजपा की नेता इमरती देवी को “आइटम” बताया था। आज शिवराज सिंह के साथ ही राज्य के अन्य मंत्री और पार्टी के नेता इस उपवास में शामिल हुए। जबकि कमलनाथ ने अपनी सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर शब्दों का अनर्थ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके जरिए दुष्प्रचार किया जा रहा है। कमलनाथ नेकहा था कि हालांकि अभी चुनावों में 15 दिन बाकी है लेकिन चुनाव जीतने के लिए अर्थका अनर्थ बनाया जा रहा है। कमलनाथ ने कहा कि जनता पूछ रही है कि 2018 के दृष्टि पत्र में 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया था, तो इन 7 महीनों में कितनी नौकरियां दीं। उत्तर देने की बजाय शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कमलनाथ ने आइटम कहा। कमलनाथ ने कहा कि हां मैंने आइटम कहा है क्योंकि यह कोई असम्मानजनक शब्द नहीं है। मैं भी आइटम हूं आप भी आइटम हैं और इस अर्थ में हम सभी आइटम है। कमलनाथ का दावा है कि लोकसभा और विधानसभा में कार्यसूची को आइटम नंबर लिखा जाता है, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भी आइटम नंबर लिखा जाता है। क्या यह असम्मानजनक है?