Sikkim SSB Truck Accident: वायुसेना ने घायल सभी कर्मियों को सुरक्षित निकाला

0
86
Sikkim SSB Truck Accident: वायुसेना ने एसएसबी के घायल सभी कर्मियों को सुरक्षित निकाला
Sikkim SSB Truck Accident: वायुसेना ने एसएसबी के घायल सभी कर्मियों को सुरक्षित निकाला

SSB Truck Accident In Sikkim, (आज समाज), गंगटोक: भारतीय वायुसेना ने सिक्किम के पाकयोंग जिले में तोरीबारी जुलुक के पास सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के ट्रक के खाई में गिरने से हुए हादसे के बाद एसएसबी के घायल सभी कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया है। शुक्रवार सुबह यह हादसा हुआ था। अर्धसैनिक बल के ट्रक में बल के 12 कर्मचारी और एक चालक सवार था। हादसा उस समय हुआ जब ट्रक पाकयोंग जा रहा था। जवान वहां लुंगथुंग-धुप्पीदरा सीमा चौकी पर तैनात थे।

तेजी से शुरू कर दिया था बचाव अभियान 

हादसे के तुरंत बाद वायु सेना ने घायल कर्मियों को निकालने के लिए तेजी से बचाव अभियान शुरू कर दिया था। पूर्वी वायु कमान ने 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित जुलुक हेलीपैड पर चीता हेलीकॉप्टर और गंगटोक में तैनात एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात किए। इसके बाद घायलों को तत्काल बागडोगरा के पास बेंगडुबी में एक सैन्य अस्पताल ले जाया गया।

सभी कर्मचारी खतरे से बाहर : रक्षा अधिकारी

रक्षा अधिकारियों ने बताया, वायु सेना ने सिक्किम सेक्टर में जुलुक के पास एक वाहन दुर्घटना में घायल हुए 12 अर्धसैनिक कर्मियों को निकालने के लिए तेजी से बचाव अभियान चलाया। चुनौतीपूर्ण इलाके और जुलुक में छोटे हेलीपैड के बावजूद सभी कर्मियों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया और अब वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने जुलुक की ऊंचाई और हेलीपैड पर सीमित जगह के कारण आपरेशन की जटिलता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बाधाओं के बावजूद, भारतीय वायुसेना की त्वरित प्रतिक्रिया ने सभी घायल कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकालना सुनिश्चित किया।

घायल जवानों में ये शामिल

घायल जवानों में HC/GD हरधन रॉय, CT/GD सिद्धार्थ नायक, HC/GD सुधीर कुमार सिंह, CT/GD आशिक मुंडा, CT  (cook) अखिलेश गुप्ता (गंभीर), CT/GD आकाश बारला (गंभीर), HC/GD बैदनाथ पाश्वान, महेंद्र शर्मा, CT/GD लुक शेरिंग लेप्चा, HC/GD रोकड़े नंदलाल बी, CT/DVR  योगेंद्र सिंह, CT/GD दीपचंद मिंज और CT/GD दुदेकुला हरि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Germany Attack Update: मैगडेबर्ग क्रिसमस मार्केट में हमले में 7 भारतीय घायल