Sikkim Flood Update: लापता 62 लोग जीवित मिले, नौ सैनिकों के शव बरामद

0
272
Sikkim Flood
लापता लोगों की तलाश करते सैन्यकर्मी।

Aaj Samaj (आज समाज), Sikkim Flood, गंगटोक: सिक्किम बाढ़ में लापता हुए 62 लोग जीवित मिल गए हैं। तीन और चार अक्टूबर की दरम्यिानी रात को उत्तरी सिक्किम स्थित ल्होनक झील में जल प्रलय के बाद तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई थी जिसके बाद से सेना के 22 जवानों सहित 143 लोग लापता बताए गए थे। 22 सैनिकों में से नौ के शव मिले हैं, जिसके बाद लापता लोगों की संख्या घटकर अब 81 रह गई है। शनिवार को 62 लोग सुरक्षित और चार शव मिले । हादसे के बाद सिक्किम में अब तक 30 शव मिले हैं, वहीं तीस्ता नदी में बहकर आए 42 शव बंगाल के विभिन्न हिस्सों से निकाले गए हैं।

3,000 से ज्यादा पर्यटक फंसे

सिक्किम के मंगन जिले के लाचेन और लाचुंग में सभी सड़क संपर्क मार्ग कट गए हैं जिस वजह से 3,000 से ज्यादा पर्यटक इन इलाकों में फंसे हुए हैं। वे सभी सुरक्षित हैं। भारतीय वायु सेना ने एमआई-17 हेलीकाप्टरों से बचाव एवं राहत अभियान चलाने के कई प्रयास किए, लेकिन खराब मौसम के चलते उड़ान भरने में असमर्थ रहे।

खराब मौसम के कारण बचाव के काम में दिक्क्तें

एनडीआरएफ की टीमें राज्य एजेंसियों के साथ उत्तरी सिक्किम के सिंगताम, बरदांग और रंगपो जैसे इलाकों में अभियान चला रही हैं। खराब मौसम के कारण बचाव दल उत्तरी सिक्किम के चुंगथांग, लाचेन और लाचुंग के ऊपरी इलाकों तक नहीं पहुंच पाए हैं। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ राज्य एजेंसियों की छोटी टीमें शनिवार को मंगन से चुंगथांग तक ट्रैकिंग कर पहुंची।

केंद्र सरकार हर तरह से कर रही मदद : अजय कुमार मिश्र

केेंद्रीय गृह मामला राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र सिक्किम पहुंचे है। दो दिनों तक वह यहां रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर तरह से मदद कर रही है। रविवार को टीम इलाके का दौरा कर नुकसान का आंकलन करेगी। उन्होंने कहा सिक्किम की आपदा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गंभीरता के साथ नजर रख रहे है। राज्य की मांग अनुरूप एनडीआरएफ की तीन टोली सिक्किम भेजी है। इसके अतिरिक्त राज्य में पहले से ही एनडीआरएफ और एसडीएआरएफ टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है।

मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग ने उत्तर सिक्किम के मंगन के जंगू टुंग, नागा और रिल गांव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आपदा के कारण सिक्किम को भारी क्षति हुई है। राज्य सरकार की प्राथमिकता उत्तर सिक्किम से संपर्क सुनिश्चित करना है।  मुख्यमंत्री राहत कोष से मरने वालों के परिवार को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.