Sikkim Cloudburst Update: इंटरनेट कनेक्टिविटी कम, बचाव कार्य में आज रही दिक्कतें

0
276
Sikkim Cloudburst Update
इंटरनेट कनेक्टिविटी कम, बचाव कार्य में आज रही दिक्कतें

Aaj Samaj (आज समाज), Sikkim Cloudburst Update, गंगटोक: उत्तरी सिक्किम के चूंगथाम में बादल फटने से ल्होनक झील के कैचमेंट एरिया में उफान आ गया और इस वजह से भारी मात्रा में पानी पहले लाचुंग नदी में घुसा और उसके बाद लाचुंग नदी का पानी लाचेन घाटी के सिंगताम इलाके व तीस्ता नदी में प्रवेश कर गया जिस कारण अचानक बाढ़ आ गई। घटना के बाद से सिंगताम के पास बारदांग से सेना के 23 जवान लापता बताए गए हैं। उनके बह जाने की आशंका है। बचाव का काम जारी है। इंटरनेट कनेक्टिविटी कम होने के कारण बचाव कार्य में खासी दिक्कत आ रही है।

सिंगताम में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा : बीजेपी

राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने भी हालात जायजा लिया है। इस बीच बीजेपी नेता उग्येन शेरिंग ग्यात्सो भूटिया ने हालांकि कहा कि सिंगताम में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। कुछ लोगों के लापता होने की जानकारी है, जिन्हें ढूंढने की कोशिशें जारी हैं।

सेना की करीब 41 गाड़ियां कीचड़ में डूबी

सूत्रों का कहना है कि चुंगथांग बांध से अचानक पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर पानी का स्तर 15-20 फीट तक बढ़ गया और इस वजह से सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन इसकी चपेट में आ गए और वहां से 23 जवान लापता हैं। इसके अलावा सेना की करीब 41 गाड़ियां भी कीचड़ में डूब गईं हैं।

जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने में कठिनाई

सेना को बचाव कार्य में चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी कम है। इंटरनेट कनेक्टिविटी कम होने की वजह से जो अधिकारी कमांड स्तर पर हैं उन्हें जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने में कठिनाई हो रही है। अचानक आई बाढ़ में लापता लोगों को बचाने की कोशिशें जारी हैं।

तेज बारिश के चलते दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी में भी बाढ़ के हालात

तीस्ता नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है और पानी के तेज बहाव में कॅलिम्पांग नेशनल हाइवे का हिस्सा बह गया, जिस कारण सिक्किम से पश्चिम बंगाल का संपर्क टूट गया है। तेज बारिश के चलते बंगाल के दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी में भी बाढ़ के हालात बन गए है। उत्तर बंगाल के अन्य इलाकों में भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है और मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तर व दक्षिण बंगाल में भारी बारिश का की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.