Sikhs are not allowed to remove city kirtan in Pakistan: पाकिस्तान में सिखों को नगर कीर्तन निकालने की अनुमति नहीं

0
274

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में अल्पसंख्यकों पर पाकिस्तान में हो रहे जुल्म की कहानी दिखी। पाक में भीड़ ने सिखों के पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव कर दिया और वहां सिखों के खिलाफ नारेबाजी की गई। ननकाना साहिब में तनाव देखते हुए सिखों को आज भी नगर कीर्तन करने की अनुमति नहीं दी गई। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में अब भी तनाव बरकरार है जिसके कारण नगर कीर्तन की इजाजत नहीं मिली है। अब भारत से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि हम चार सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान भेज रहे हैं। वे पाकिस्तानी सूबे के गवर्नर से मुलाकात कर हालात का जायजा लेंगे
दरअसल शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने गुरुद्वारे को घेर लिया था। इस भीड़ की अगुवाई मोहम्मद हसन के परिवार ने की थी, जिस पर सिख लड़की जगजीत कौर का जबरन धर्मांतरण कराने का आरोप है। घटना के बाद बड़ी तादाद में पुलिस तैनात की गई है, लेकिन हालात तनावपूर्ण हैं। घटना से सिख समुदाय में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार जगजीत कौर उर्फ आयशा के साथ शादी करने वाले मोहम्मद एहसान के भाई मोहम्मद इमरान के साथ आए मुसलमानों ने गुरुद्वारा साहिब को घेर लिया था। गुरुद्वारे के मुख्य प्रवेश द्वार पर पथराव किया गया। गेट बंद करने पर गुरुद्वारा साहिब के भीतर भी पत्थर फेंके गए। प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी कि इस शहर का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा कराएंगे। कोई सिख ननकाना में नहीं रहेगा। सारा प्रदर्शन लगभग चार घंटे चला गुरुद्वारे की संगत अंदर ही बैठी रही। प्रदर्शनकारियों के जाने के बाद भी काफी देर तक लोग बाहर नहीं आए।