- पहली पातशाही गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख संगत के साथ सभी धर्मों के लोग नगर कीर्तन में हुए शामिल
- गुरुद्वारा श्री चरणकमल साहिब पातशाही छेवीं गुरु हरगोबिन्द साहिब के पावन चरण शो धाम से शुरू हुया नगर कीर्तन
- श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में निशान से तथा 5 प्यारों की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन
- बाबा नानक की बाणी जपोजीसाहिब, एक उंकार तथा तथा श्री गुरुग्रंथ साहिब में दर्ज गुरु वाणी का के श्लोक का कीर्तन करके महिलाओं तथा पुरूषों ने शहर को गुरुनानक मय बना दिया ।
नवांशहर, जगदीश :
पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के संबंध पर शहर में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया नगर कीर्तन का गुरुद्वारा चरणकमल साहेब से आगमन होते ही सिख नेशनल कालेज बंगा के प्रिंसिपल डा तरसेम सिंह भिंडर की टीम ने कालेज परिसर के बाहर फूलमालाओं से स्वागत किया ।
5 प्यारों की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन
श्रीगुरुग्रंथसाहबजी को सिरोपा भेंट किया तथा संगत पर तथा गुरु ग्रंथ साहिब पर पुष्प वर्षा की। इसके अलावा गुरु नानक नगर ,गुरु नानक कालेज फॉर विमन, रविदास रोड, जैसी बिल्डर्स , गढ़शंकर रोड ,नवांशहर रोड,चरणकमल रोड ,मुकंदपुर रोड ,गुरु तेग बहादुर गेट रोड ,बस स्टैंड चौक ,हप्पोवाल चौक ,अनमोल पेरिस चौक ,बाबा गोला मार्ग , मुख्य मार्ग पर संगत ने नगर कीर्तन का स्वागत किया तथा नगर कीर्तन में श्यामल संगत के लिए स्थान स्थान पर लंगर लगाए । नगर कीर्तन में गतका क्लब की ओर से गतका के करतब दिखाए गए । नगर कीर्तन में मीरी पीरी सिख सोसायटी, सिख नौजवान सोसाइटी , स्त्री सत्संग सभा , के अलावा श्री गुरु हरगोबिन्द खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,भगवान महावीर पब्लिक स्कूल चरणकमल कान्वैंट स्कूल, सतलुज पब्लिक स्कूल, एस आर सी जैन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,के अलावा उन्हें स्कूलों के बच्चों ने नगर कीर्तन में हिस्सा लिया ।
इस मौके पर नगर कीर्तन में ये मौजूद रहे
इस मौके पर नगर कीर्तन में एसजीपीसी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जत्थेदार सुखदेव सिंह भौर, मेंबर एसजीपीसी गुरबख्श सिंह खालसा, मेंबर एसजीपीसी महेंद्र सिंह हुसैनपुरी, बलजिंदर सिंह , कुलजिंदरजीत सिंह सोढी, गुरुद्वारा श्री चरणकमल साहब के मैनेजर गुरनैब सिंह, मुख्य ग्रंथी पलविन्द्र सिंह ,हरप्रीत सिंह ,गुरमुख सिंह ,सतनाम सिंह, तेजिंदर सिंह ,गुरप्रीत सिंह , जगजीत सिंह खालसा , कमल सिंह बेदी ,सोनी भाटिया, जीत सिंह भाटिया ,जेजे जगजीत सिंह, बुद्ध सिंह ब्लाकीपुर, कुलजीत सिंह सरहाल , जगजीत सिंह , रविंदर सिंह,बलिहार सिंह , इंद्रजीत सिंह मान ,हरजोत कौर ,एमएलए सुखविंदर कुमार सुक्खी, एमएलए नक्षत्रपाल नवांशहर , रणजीत सिंह , कुलजिंदरजीत सिंह सोढी , डॉ मोनिका साहनी ,डा परमिंद्र कौर ,डॉ निर्मलजीत कौर सेखों ,प्रिंसिपल दया सचदेवा ,सुखविंदर सिंह धामी ,बिमला देवी धामी ,रणजीत कौर , डॉ हरमनजीत कौर , प्रिंसिपल तेजिंदर सिंह, प्रिंसिपल हरजीत सिंह , सरपंच कुलवंरन सिंह ,पूर्व विधायक त्रिलोचन सिंह सूंढ , पार्षद जसविन्द्र सिंह मान, हिम्मत तेजपाल ,मोनिका, कीमती सदी, मंजिंदर मोहन बॉबी ,पार्षद तलविंदर कौर, सर्बजीत, नरिंदरजीत , कुलवीर सिंह पाबला , बीबी सुखजीत कौर , मौजूद रहे ।
ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम
ये भी पढ़ें :बंगा से खटकड़ खुर्द संपर्क मार्ग का होगा सौंदर्यीकरण
Connect With Us: Twitter Facebook