सिख नैशनल कालेज का विद्यार्थी प्रभसिमरन बीए- फर्स्ट सेमेस्टर में रहा प्रथम Sikh National College student Prabhsimran

0
405
Sikh National College student Prabhsimran
Sikh National College student Prabhsimran

आज समाज डिजिटल, बंगा:

Sikh National College student Prabhsimran: सिख नेशनल कालेज बंगा का विद्यार्थी प्रभसिमरन सिंह ने बीए पहला समैस्टर की परीक्षा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करके पास की है । कॉलेज प्रिंसिपल डा तरसेम सिंह भिंडर ने बताया कि प्रभसिमरन ने 400 अंकों में 343 अंक प्राप्त किए ।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष लोगों ने रखी समस्याएं, अधिकारियों को समाधान के लिए दिए निर्देश Chief Minister Manohar Lal

छात्रा रवलीन कौर 400 में से 337 अंक प्राप्त किए (Sikh National College student Prabhsimran)

इसके साथ ही छात्रा रवलीन कौर 400 में से 337 अंक प्राप्त किए ।छात्र पंकज महे ने 333 अंक प्राप्त करके कालेज की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है । प्रिंसिपल समेत विभिन्न विभागों के प्रमुख प्राध्यापकों ने स्टूडेंट्स का सम्मान किया ।

इस मौके पर ये सभी रहे मौजूद (Sikh National College student Prabhsimran)

इस मौके पर डॉ रजेश कुमार ,डॉ निर्मलजीत कौर ,प्रोफ़ेसर तेजिंदर सिंह , प्रो. श्यामसिंह, प्रो.चरनजीत सिंह , प्रो. मौजूद रहे गुरप्रीत सिंह मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें : किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरी भाकियू, भाकियू के नेतृत्व में प्रदर्शन करते किसान Bharatiya Kisan Union

ये भी पढ़ें : पानी की बचत हेतू मशीनों द्वारा करें मक्का व धान की सीधी बिजाई : उपायुक्त पार्थ गुप्ता Deputy Commissioner Partha Gupta

Connect With Us: Twitter Facebook