Sikh National College Banga : सिख नेशनल कॉलेज बंगा में पूर्व छात्र गुरचरण गेरी का किया  सम्मान

0
182
बंगा एस एन सी के प्रिंसिपल डा तरसेम सिंह से सम्मान हासिल करते हुऐ प्रवासी गुरचरन गेरी
बंगा एस एन सी के प्रिंसिपल डा तरसेम सिंह से सम्मान हासिल करते हुऐ प्रवासी गुरचरन गेरी
Aaj Samaj (आज समाज), Sikh National College Banga ,जगदीश ,नवांशहर : सिख नेशनल कॉलेज बंगा ओएस  ने प्रिंसिपल डॉ. तरसेम सिंह भिंडर की। अगुवाई में  पूर्व छात्र गुरचरण गैरी भौरा कनाडा का कॉलेज फेरी पर सम्मन किया l एलएमसी जसपाल सिंह यूएसए, जरनैल सिंह पल्ली झिककी, जिला योजना बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सतवीर सिंह पल्ली झिक्की ने। मिलकर सामान किया l
कमलदीप कौर मक्कड़ ने परवासी तथा कॉलेज के पूर्व छात्र गुरचरन गेरी की विद्यार्थी रूप की। गतिविधियां तथा उसकी पंजाबी लिटरेचर से सांझ और चर्चा की l गुरचरन सिंह ने 30 साल। पहले कालेज के दिनो को याद किया l विदेश की धरती।पर सेटल होने की बात स्टुडेंट के साथ की l
इस मौके पर प्रो.इंदु रत्ती, डाॅ.देविंदर कौर, प्रो.  पूजा, प्रो.  हरपाल कौर, प्रो. औंकार सिद्धू, संदीप नैय्यर, प्रो.  रमनदीप कौर, प्रो.  मनराज कौर, प्रो.  हरदीप कौर, प्रो.  दीपिका, प्रो.  प्रिया लद्धड़, प्रो.  लक्ष्मी आदि मौजूद रहे l