जगदीश, नवांशहर :
केन्द्रीय युवक विकास एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर द्वारा खेलों तथा सभ्याचारक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने वाले कालेज प्राध्यापकों , कल्चर डीन्स तथा अन्यों को सम्मानित करने के लिए करवाए गए कार्यक्रम दौरान बंगासिख नैशनल कालेज के प्रिंसिपल डा तरसेम सिंह भिंडर को सम्मानित किया गया ।गौरतलब है कि डॉ भिंडर पिछले 20-22 वर्ष से खेलों तथा कल्चर कार्यक्रम में अपना उत्कृष्ट सहयोग यूनिवर्सिटी ,कालेज स्तर पर मिली ज़िम्मेवारियों के माध्यम से कर रहे है।

पुरस्कार पर बधाई देने पर कॉलेज स्टाफ शामिल रहा

प्रिंसिपल डॉ तरसेम सिंह भिंडर को सम्मानित करने वालों में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के वाइस चांसलर डॉ जसपाल सिंह संधू डॉ सर्बजोत सिंह सोहल डॉ कर्मजीत सिंह शामिल रहे । पुरस्कार पर बधाई देने वालों में कालेज मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान पूर्व आईएएस सरदार बराड., महासचिव पूर्व कर्नल जेएस वाला , लोकल कमेटी के महासचिव रिटायर्ड प्रिंसिपल आर एस बैंस, सह सचिव जरनैल सिंह , कॉलेज का स्टाफ शामिल हैं ।

ये भी पढ़ें : धान की खरीद न होने के कारण निसिंग में किसानों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : अग्रवाल वैश्य समाज ने लगाया हेल्थ चेकअप कैंप

ये भी पढ़ें : “सामुदायिक सहयोग” से टीबी रोगियों को बीमारी से उबरने में मदद : सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा

 Connect With Us: Twitter Facebook