Sikh National College Banga की पहली महिला प्रिंसिपल रिटायर

0
830
Sikh National College Banga

Sikh National College Banga की पहली महिला प्रिंसिपल रिटायर

जगदीश, बंगा:

Sikh National College Banga : सिख नेशनल कालेज बंगा की पहली महिला प्रिंसिपल तथा केमिस्ट्री विभाग के प्रमुख प्रो. अनुपम को कालेज स्टाफ प्रिंसिपल तथा मैनेजमेंट की ओर से सेवामुक्ति के मौके पर सम्मानित किया गया। प्रो. अनुपम ने अपने जीवन के 34 साल इस कॉलेज में अध्यापन कार्य को समर्पित किए ।

प्रोफेसर अनुपम ने साइंस विषय में (Sikh National College Banga) स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया तथा कई स्कूलों के बच्चों से निजी तालमेल भी करके कालेज की पढ़ाई के लिए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने अपने प्रिंसिपल कार्यकाल के दौरान भी कॉलेज के बच्चों में साहित्य के साथ साइंस की रूचि पैदा करने के लिए कई कार्यक्रम करवाए। कालेज के मौजूदा प्रिंसिपल डा तरसेम सिंह ने उनके अध्यापन कार्य शैली की प्रशंसा की। उनके निभाए हुए कालेज में टीचिंग रिश्ते को भविष्य में भी बरकरार रखने की भावनात्मक चर्चा की।

रिटायर्ड प्रिंसिपल को स्मृति चिह्न भेंट

कॉलेज प्रिंसिपल डा. तरसेम सिंह ने मैडम अनुपम को मैनेजमेंट स्टाफ तथा बच्चों की तरफ से यादगारी चिह्न भेंट किया ।अंत में प्रो. अनुपम ने पिछले 34 सालों के दौरान कालेज में रहकर टीचिंग नॉन टीचिंग व बच्चों के साथ बने मधुर सम्बन्धों पर चर्चा करते हुए अपनी सेवामुक्ति पर सभी के से मिले सहयोग के (Sikh National College Banga)  धन्यवाद दिया ।इस मौके पर अनूप उनके परिवार के सदस्य ने कॉलेज स्टाफ व प्रिंसिपल साहिब तथा मैनेजमेंट की  सराहना की।

सभी ने बधाई दी

कालेज के प्रधान आईएएस सरदार गुरदेव सिंह बराड महासचिव लेफ्टिनेंट कर्नल जसमेर सिंह बाला स्थानक कमेटी के सचिव रिटायर्ड प्रिंसिपल राजविंदर सिंह बैंस ने प्रोफेसर अनुपम को सेवामुक्ति पर बधाई दी तथा उनके बेहतर भविष्य के लिए कामना की।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर प्रो. जसजीत कौर, प्रो. आबिद वकार, प्रो. अमृत कौर, प्रो. परगन सिंह, डॉ. कमलदीप कौर, डॉ. दविंदर कौर,  मौजूद रहे । मंच संचालन डॉ निर्मलजीत कौर ने किया ।

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य