Aaj Samaj (आज समाज),Sikh National College, नवांशहर,  जगदीश :
पंजाबी साहित्य सभा खटकड़ कलां (बंगा) द्वारा सिख नेशनल कॉलेज बंगा के सहयोग से एसएन कॉलेज बंगा में आयोजित रूबरू कार्यक्रम बेहद सफल रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सुरजीत जज, प्रो. तरसेम सिंह भिंडर, प्रो. बलदेव बल्ली, प्रिं. नवतेज गढ़दीवाला और सभा अध्यक्ष मोहन बीका बैठे रहे। बूटा सिंह इंजीनियर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज बहरोवाल उपस्थित थे. प्रसिद्ध कवि एवं आलोचक डॉ. शमशेर मोही ने बच्चों को कड़ी मेहनत करने और जीवन में पुरस्कृत होने के लिए प्रेरित किया।

सवाल-जवाब के दौरान उन्होंने कविता और अन्य मुद्दों से जुड़े सवालों के जवाब बेहद अनोखे अंदाज में दिए. विद्यार्थियों ने बहुत सारे प्रश्न पूछे और वे डॉ. मोही के उत्तरों से संतुष्ट दिखे। इस दौरान पंजाब के मशहूर लोक गायक धरमिंदर मसानी, डाॅ. शमशेर मोही की गजल को अपने दिलकश अंदाज में गाया. आमने-सामने होकर राष्ट्रपति भवन में उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं अतिथियों ने अपने विचार साझा किये। मोही के चेहरे को बेहद सफल बताया गया. कार्यक्रम के अंत में सिख नेशनल कॉलेज, बंगा के पंजाबी विभाग के प्रमुख डॉ. निर्मलजीत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान दीप केलर, शिंगारा लांगेरी, कृष्ण ह्योन, मक्खन सिंह मंडी (प्रसिद्ध तर्कसंगत नेता लीसेस्टर), प्रसिद्ध गीतकार सुरिंदर साधपुरी, कवि अनी काठगढ़, तलविंदर शेरगिल, प्रो. गुरप्रीत, प्रो. पूजा, प्रो. आबिद वाकर प्रो. इंदु रत्ती, प्रो. मिगलानी, प्रो. गुरविंदर सिंह, प्रो. हरपाल कौर, अलका, विद्यार्थी गुरप्रीत सिंह, सिमरन, इंदरप्रीत, रवलीन आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 3 November 2023 : नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को मिलेंगे नौकरी के नये अवसर, बाकी जाने अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal Updates : मंच पर अमित शाह सहित कई हस्थितियां हुई विराजमान

यह भी पढ़ें : Antyodaya Mahasammelan Karnal : करनाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत