Aaj Samaj (आज समाज), Sikh National College, नवांशहर, जगदीश
श्री आनंदपुर साहिब से लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने गंगा के सीखने से कॉलेज में 430 ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की l गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से संबंधित कॉलेज से पास आउट हुए छात्र-छात्राओं ने सांसद मनीष तिवारी से डिग्री हासिल करने के बाद एक विचार चर्चा में हिस्से लेते हुए पंजाब तथा देश के अन्य विश्व में रोजगार के काम हो रहे स्रोत पर चिंता जाता है तथा उन्होंने विदेश जाने की इच्छा को सामने रखा उधर सांसद मनीष तिवारी ने बच्चों को भारत में रहकर ही रोजगार तलाश ने की नसीहत की l
इस मौके पर उन्होंने कॉलेज को 5 लाख की ग्रैंड देने का वादा किया कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर तरसेम सिंह मैं विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न वर्ग में प्राप्त किए गए पुरस्कारों तथा यूनिवर्सिटी स्तर पर हासिल किए गए मेरिट सूची की सहज सभी के साथ सांझी की l
इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन कमेटी सिख एजुकेशन सोसायटी चंडीगढ़ के प्रधान पूर्व रिटायर्ड आईएएस गुरदेव सिंह बराड़, करनल जसमेर सिंह वाला, कॉलेज के पूरे प्रोफेसर तथा एग्जीक्यूटिव मेंबर जसपाल सिंह रंधावा, कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह ,जिला नवांशहर प्लानिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सतवीर सिंह , मार्केट कमेटी बंगाल के पूर्व अध्यक्ष द्रविड सिंह प्रदीप रटांडा के अलावा कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेता तथा कालेज स्टाफ में विद्यार्थी मौजूद थे l
यह भी पढ़े : Benifits of Neem : Neem दिलाएगा बढ़ते हुए वजन और पेट की चर्बी से छुटकारा, ऐसे करें इस्तेमाल