Sikh National College: बीकॉम/बीबीए/एमसीओएम के छात्रों का सिख नेशनल कॉलेज में करवाया गया विदाई समारोह

0
236
सिख नेशनल कालेज बंगा
सिख नेशनल कालेज बंगा
  •  छात्रा समिति कौशल बनी मिस फेयरवेल
  •  छात्र नितिन जैन बने मिस्टर फेयरवेल
  • मिस अर्शदीप को बनाया गया मिस कॉन्फिडेंशियल
    Aaj Samaj, (आज समाज), Sikh National College, प्रो.जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर( नवांशहर)
    सिख नेशनल कालेज बंगा के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की ओर से बीकॉम एमकॉम तथा मैनेजमेंट कोर्स करने वाले फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को उनकी नई जिंदगी के लिए शुभ आशीष देने के साथ-साथ फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया! कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ तरसेम सिंह बिल्डर के नेतृत्व में करवाई गई इससे फेयरवेल पार्टी की पूरी देखरेख कमर्स तथा मैनेजमेंट विभाग की मुखी प्रोफेसर कमलदीप कौर ने की!।

इस मौके पर कॉलेज के कॉमर्स में मैनेजमेंट विभाग से जुड़े विद्यार्थियों ने गीत, भांगड़ा और कविता जैसी सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया। फन गेम्स और मॉडलिंग का भी आयोजन किया।बीबीए अंतिम वर्ष की सुमिति कौशल और बीकॉम फाइनल के श्री नितिन जैन ने क्रमशः मिस और मिस्टर फेयरवेल का खिताब हासिल किया। मिस एंड मिस्टर कॉन्फिडेंट का खिताब मिस अर्शदीप कौर और मिस्टर अमनप्रीत सिंह को दिया गया। कुमारी तानिया और श्री परमवीर सिंह को ईमानदार छात्र घोषित किया गया।

डॉ तरसेम सिंह भिंडर ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईमानदारी से किए गए प्रयासों से कुछ भी हासिल किया जा सकता है। विभागाध्यक्ष डॉ. कमलदीप कौर ने भी बधाई दी और उन्हें हौसला बुलंद रखने और अपने कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ दविंदर कौर, प्रोफेसर रमनदीप कौर, प्रोफेसर मनराज कौर, प्रोफेसर नवजोत संघ, प्रोफेसर दविंदर कौर, प्रोफेसर हरदीप कौर और प्रोफेसर तनुजा ने भी इस अवसर पर उन्हें बधाई दी।

यह भी पढ़ें : Prime Minister Narendra Modi: मन की बात’ के 100वें एपिसोड के लिए प्रधानमंत्री को भेजें सुझाव-डीसी

यह भी पढ़ें : Women’s Commission President Renu Bhatia मैं खुद हनुमान जी की भगत हूं रेनू भाटिया

यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr : करनाल में मनाई गई ईद उल फितर, हजारों हाथों ने मांगी दुआ

Connect With Us: Twitter Facebook