बंगा:
Sikh National College: सिख नेशनल कालेज बंगा के कॉमर्स तथा बिजनेस विभाग की ओर से सोमवार को पुस्तक दिवस के सम्बन्ध में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पुस्तक ज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम प्रिंसिपल डा तरसेम सिंह भिंडर की देखरेख में करवाया गया ।
कार्यक्रम में 10 टीमों ने लिया हिस्सा (Sikh National College)
विभाग के प्रमुख डा कमलदीप कौर मक्कड़ ने एम. काम सेमेस्टर सेकेंड के विद्यार्थियों को प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा प्रोफ़ेसर रविन्द्र कौर ने कार्यक्रम का संचालन किया ।भारतीय अर्थव्यवस्था ,विश्व मुंद्रा फंड ,डॉ अम्बेडकर की पुस्तक रुपए, भारतीय शिक्षा प्रणाली तथा विदेशी शिक्षा प्रणाली में सहभागिता , युवाओं की सोच व शिक्षा , पुस्तकें तथा नौजवान पीढ़ी की अन्तर्दशा पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में 10 टीमों ने हिस्सा लिया । विजेता टीमों को पुरस्कृत करने के अलावा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली टीम को सद्भावना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । बजे तक टीमों को पुरस्कार कॉलेज प्रिंसिपल डा तरसेम सिंह भिंडर , कुमारसैन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के प्रमुख डा कमलदीप कौर मक्कड़ ,प्रोफ़ेसर नीतिका प्रफेसर रमनदीप कौर व प्रोफ़ेसर अमृत कौर ने सांझे रूप में प्रदान किए ।
जसदीप कौर आकांक्षा तथा गुरप्रीत कौर की टीम ने हासिल किया पहला पुरस्कार (Sikh National College)
विजेता टीमों में जसदीप कौर आकांक्षा तथा गुरप्रीत की टीम प्रथम रही ,बलजोत कौर अमनप्रीत सिंह तथा अहमद जिया की टीम द्वितीय रही ,अतुल अग्निहोत्री निखल तथाधर्म कौर की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया । विजेता बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए जसलीन कौर, दीपिका भारद्वाज ,डा दविन्द्र कौर प्रो संदीप सिंह प्रोफेसर लवप्रीत कौर प्रोफेसर निकिता मौजूद रहे ।
सिख नेशनल कालेज बंगा स्टाफ के अन्य सदस्य (Sikh National College)
बंगा के सिख नेशनल कालेज में करवाए गए प्रश्नोत्तरी मुकाबले के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए प्रिंसिपल डा तरसेम सिंह भिंडर तथा स्टाफ के अन्य सदस्य ।