पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इसराना साहिब के बाबा दलविंदर सिंह की अगुवाई में बैठक का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को निकलने वाली शोभायात्रा में सिख समाज बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगा। पूर्व मेयर ने कहा कि गुरुद्वारा पहली पातशाही से लेकर डेरा बाबा जोध सचियार तक लंगर की अटूट सेवा चलेगी। सरदार भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भगवान श्री राम का अयोध्या में जो आगमन हो रहा है इससे पूरे देश का सिख समाज उत्साहित है। उन्होंने अयोध्या में श्री राम के आगमन पर देशवासियों को लख लख बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत यह कार्य हुआ है ।उन्होंने कहा कि पानीपत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में जो है शोभा यात्रा निकाली जा रही है इसमें सिख समाज को सेवा करने का मौका दिया है उसके लिये मुख्यमंत्री व सांसद संजय भाटिया का कोटि-कोटि धन्यवाद है। सरदार भूपेंद्र ने कहा कि 22 जनवरी को दिवाली की तरह दिवाली मनाएंगे तो 21 जनवरी को शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर जनता की सेवा करेंगे।
यह भी पढ़ें : Road Safety Month 2024 : होशियारपुर जिला ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूक किया वाहन चालक तथा आमजन
यह भी पढ़ें : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला