इशिका ठाकुर,Karnal News : करनाल में सिख समुदाय के साथ 36 बिरादरी के लोगों ने रोष प्रदर्शन किया पहले सिख समुदाय के साथ सभी लोग गुरुद्वारा श्री डेरा कार सेवा में इकट्ठा हुए और वहां एक जनसभा का आयोजन किया गया इस जनसभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा जोकि किसी की भी भावनाओं को आहत न करते हुए अपनी बात को ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : 4 लोगों की हुई सड़क हादसे में मौत
सिख समुदाय के साथ 36 बिरादरी के लोगों ने किया रोष प्रदर्शन
पिछले दिनों करनाल के सेक्टर 13 की मार्केट में खड़ी एक गाड़ी के शीशे पर संत भिंडरावाले की फोटो लगी हुई थी जिसको लेकर कुछ युवकों ने मार्केट में खड़ी गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गाड़ी का मालिक अपने दोस्तों के साथ मार्केट में एक ढाबे पर पार्टी कर रहा था। सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि उनकी भावनाओं को बार-बार आहत किया जाता रहा है जिससे समाज में आपसी भाईचारा खराब होता है। उसी को लेकर करनाल में सिख समुदाय के साथ 36 बिरादरी के लोगों ने आज रोष प्रदर्शन किया है। सिख समुदाय के साथ 36 बिरादरी के 6 लोगों की कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम आज लघु सचिवालय में पहुंचकर अपना ज्ञापन सौंपा।
जानबूझकर सिख समुदाय को निशाना बनाया जाता है
सिख समुदाय की कमेटी के सदस्य भूपेंद्र सिंह लाडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर सिख समुदाय को निशाना बनाया जाता है जोकि ना केवल सिख समुदाय के लिए बल्कि समाज तथा देश के लिए भी बड़ा खतरा है इससे न केवल भाईचारा खराब होता है बल्कि देश की अखंडता के लिए भी बड़ा खतरा पैदा हो जाता है उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान सभी लोगों देश और समाज के हित को रखकर प्रदर्शन किया है तथा किसी पर भी कोई टिप्पणी अथवा नारेबाजी नहीं की गई है। भारत में सभी धर्म और जाति के लोग रहते हैं जिनका इस देश की तरक्की में योगदान रहा है। उसमें किसी एक जाति विशेष को निशाना बनाना सरासर गलत है।
ये भी पढ़ें : आज रोहतक में पूरे हरियाणा से आए बेरोजगार युवाओं की एक बैठक हुई, जिसमें ‘बेरोजगारी के खिलाफ मोर्चा’ का गठन किया गया।
ये भी पढ़ें : CM ने कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर के पुरषोत्तमपुरा बाग से सांसद खेल स्पर्धा की मैराथन को दिखाई हरी झंडी
ये भी पढ़ें : यमुना में नहाने गए 10 युवकों पर हमला, पांच नहर में डूबे, पांच ने बचाई छिपकर जान
Connect With Us : Twitter Facebook