Sikar News बैग चोरी होने पर यात्रियों ने चेन खींची, ट्रेेन दो घंटे तक आउटर पर खड़ी रही

0
52
Sikar News Passengers pulled chain after bag was stolen, train stood at outer for two hours

सीकर। श्रीगंगानगर से बांद्रा के बीच चलने वाली अमरापुर-अरावली एक्सप्रेस में गुरुवार को करीब आधा दर्जन यात्रियों के बैग चोरी हो गए। नाराज यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींचकर हंगामा किया और इस वजह से ट्रेन रींगस आउटर पर दो घंटे तक खड़ी रही। मौके पर पहुंची जीआरपी ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया।

नीम का थाना जीआरपी के एसएचओ हरविंदर सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा। अभी फिलहाल एक यात्री ने चोरी की अधिकृत सूचना दी है, लेकिन कुछ यात्रियों ने आगे के स्टेशनों पर भी रिपोर्ट की। बैगों से क्या-क्या चोरी हुआ, इस बारे में भी रिपोर्ट मिलने के बाद ही खुलासा हो पाएगा। श्रीगंगानगर से चलने के बाद यह ट्रेन सुबह सीकर पहुंचती है। सर्दी का समय होने के कारण सभी यात्री सोए हुए थे। ट्रेन सुबह 7 बजे सीकर पहुंची। यहां यात्रियों की नींद खुली तो उनके बैग नदारद थे। इस दौरान ट्रेन सीकर से रवाना हो गई तो यात्रियों ने अगले स्टेशन रींगस से पहले ही चेन खींच ली और ट्रेन आउटर पर खड़ी हो गई। करीब 2 घंटे तक यात्रियों ने खूब हंगामा किया। आखिरकार जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों की ओर से चोरी का पर्दाफाश करने, सामान वापस दिलवाने और चोरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद ही ट्रेन रवाना हो पाई।