Sikandar Release Date Out: सलमान खान की ‘Sikander’ की रिलीज डेट फाइनल! इस दिन होगी रिलीज

0
83
salman khan

आज समाज, नई दिल्ली: Sikandar Release Date Out: : सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ दर्शक इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सिकंदर’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के लिए 30 मार्च, रविवार का दिन तय किया है।

छुट्टी होने के दिन जबरदस्त ओपनिंग मिलने की उम्मीद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)


ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि 30 मार्च को गुड़ी पड़वा का त्यौहार है, जो खासतौर पर महाराष्ट्र में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन छुट्टी होने के चलते फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिलने की उम्मीद है।

1 अप्रैल (मंगलवार) और 2 अप्रैल (बुधवार) को कई जगहों पर ईद की छुट्टी का असर रहेगा। इसके बाद 4 अप्रैल (शुक्रवार) से वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। मेकर्स को भरोसा है कि 6 अप्रैल (रविवार) तक फिल्म का कलेक्शन तगड़ा होगा।

टाइगर 3′ भी रविवार हुई थी रिलीज

दिलचस्प बात ये है कि सलमान खान की पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ भी रविवार, 12 नवंबर 2023 को रिलीज हुई थी। दिवाली की छुट्टी के कारण फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली थी। अब ‘सिकंदर’ की रिलीज के लिए भी रविवार का दिन चुनकर मेकर्स ने वही स्ट्रैटेजी अपनाई है।