Punjab News: पीएसपीसीएल की ओर से पावर ट्रांसमिशन बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण उपलब्धि

0
62
पीएसपीसीएल की ओर से पावर ट्रांसमिशन बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण उपलब्धि
पीएसपीसीएल की ओर से पावर ट्रांसमिशन बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण उपलब्धि

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब के बिजली मंत्री हर•ाजन सिंह ईटीओ ने पीएसपीसीएल द्वारा पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क में जनवरी 2024 से अब तक बड़े अपग्रेडेशन कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने की घोषणा की, जिसकी संयुक्त अनुमानित लागत 151 करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि •ारोसेमंद और निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने की पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। बिजली मंत्री ने बताया कि पंजाब राज्य पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने तीन नए 66 केवी ग्रिड सबस्टेशन चालू किए हैं, जिससे पावर ग्रिड में 80 एमवीए की क्षमता बढ़ी है। इसके अलावा 32 पावर ट्रांसफार्मरों के अपग्रेड के परिणामस्वरूप क्षमता में 277 एमवीए की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पांच नए पावर ट्रांसफार्मर •ाी लगाए गए हैं, जिनसे 77.5 एमवीए की अतिरिक्त क्षमता का योगदान हुआ है।