आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
Sidhu Takes Dig At Kejriwal: आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से हाल ही नई खनन नीति लाने की तैयारी चल रही हैं। सरकार ने कहा कि छह महीने के भीतर सरकार नई पॉलिसी लागू करेगी। इसी बीच पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर कटाक्ष किया।
सिद्धू ने अवैध खनन का वीडियो शेयर किया Sidhu Takes Dig At Kejriwal
सिद्धू ने ट्विटर पर अवैध खनन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अवैध खनन बेरोकटोक चल रहा है। सरकार क्या कर रही है? केजरीवाल जी रेत से 20 हजार करोड़ कहां है? इस बीच विधायक सुखपाल खैरा ने केजरीवाल और मान को पंजाब को लूटने वाले खनन माफिया का पदार्फाश करने के अपने वादे भी याद दिलाए। खैरा ने एक ट्वीट में कहा कि वे सत्ता में हैं, उन्हें नाम देने और जिम्मेदारी तय करने के लिए एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि राजनेताओं सहित पंजाब को किसने लूटा है।
भगवंत का बयान था, ड्रोन से होगी निगरानी Sidhu Takes Dig At Kejriwal
खनन माफिया को राज्य से खत्म करने के लिए सीएम भगवंत मान की बीते गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में विभाग के आलाधिकारियों के साथ हुई बैठक में हर माइनिंग साइट पर सीसीटीवी लगाने का फैसला लिया गया है। बैठक में कहा गया है कि हर एक लीगल साइट पर बोर्ड भी लगाए जाएंगे। माइनिंग साइट पर धांधली और गुंडागर्दी न हो इसके लिए निगरानी ड्रोन से की जाएगी। बैठक में अधिकारियों को नई माइनिंग पॉलिसी 6 माह में तैयार करने के भी आदेश जारी किए गए है।
करोड़ों होगी खनन की रायल्टी Sidhu Takes Dig At Kejriwal
पिछले नवंबर को पंजाब में रेत की कीमत 9 रुपये से घटाकर 5।50 रुपये प्रति क्यूबिक फीट कर दी गई है। राज्य सरकार ने रेत और बजरी के लिए रॉयल्टी को भी 60 रुपये प्रति टन से घटाकर 18।25 रुपये प्रति टन कर दिया है। पंजाब राज्य रेत और बजरी नीति 2018 के अनुसार राज्य में हर तीन साल में कुल 400 लाख टन रेत और बजरी के खनन की अनुमति है। अगर कानूनी रूप से किया जाता है तो यह हर साल सैकड़ों करोड़ की रॉयल्टी होगी।
Read Also : आस एहसास ने जरूरतमंद औरतों को जागरूक कर मनाया वर्ल्ड हेल्थ डे: World Health Day
Read Also : पौधारोपण से ही हरा-भरा होगा हमारा वातावरण:एडवोकेट चेतना अरोड़ा: Plantation Drive