देश विरोधी विचारधारा वाले व्यक्ति को तुरंत बर्खास्त करें सिद्धू : डॉ. सुभाष शर्मा

0
450

कश्मीर पर सिद्धू के सलाहकार मल्ली द्वारा फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालने पर भाजपा ने जताया कड़ा एतराज
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा कांग्रेस के नव-नियुक्त सलाहाकार मालविंदर सिंह मल्ली द्वारा कश्मीर को लेकर विवादित पोस्ट डाले जाने पर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव डॉ. सुभाष शर्मा ने नवजोत सिद्धू को पत्र लिख कड़ा एतराज जताया है तथा ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति को उसके पद से तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। डॉ. सुभाष शर्मा ने अपने पत्र में सिद्धू को लिखा कि मल्ली द्वारा तीन दिन पहले भारत के अटूट अंग कश्मीर को लेकर अपनी फेसबुक पर विवादित पोस्ट जिसमें लिखा गया है कि कश्मीर कश्मीरी लोगों का देश है। 1947 में भारत छोड़ते वक्त तय किए गए उसूलों के अनुसार यूएनओ के फैसले पर कश्मीर के इलहाक के फैसलों का उल्लंघन करके कश्मीर देश के दो भाग करके उस पर भारत और पाकिस्तान ने कब्जा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि इस पोस्ट को पढ़कर हर सच्चे भारतीय का खून खोलेगा। भारत माता के सिर के ताज और ऋषि कश्यप की भूमि जम्मू-कश्मीर को आपके सलाहकार विदेशी भूमि बता रहे हैं और भारत पर कब्जा करने का आरोप भी लगा रहे हैं। डॉ. शर्मा ने कहा कि पंजाबी और भारतीय होने के नाते कश्मीर से कन्याकुमारी तक की भूमि का एक-एक कण हमारे लिए पवित्र है और हमारी मात्रभूमि है।