जनता से किए वादे पूरे करें सिद्धू : मजीठिया

0
254

शिअद-बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर खन्ना को किया जाएगा जिला घोषित
आज समाज डिजिटल, ईसड़ू (खन्ना):
शिरोमणि अकाली दल ने ईसड़ू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवजोत सिद्धू को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी 3 रुपए प्रति यूनिट बिजली के फर्जी वादे के साथ पंजाबियों को गुमराह कर रहे हैं, कांग्रेस सरकार अभी तक इस वादे को लागू क्यों नहीं कर रही है। शहीद करनैल सिंह ईसड़ू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए शिअद के वरिष्ठ नेता विक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि बिजली मामले में सिद्धू दो साल पहले अपने मंत्री पद पर रहते हुए लोगों को राहत देने के लिए इसके लिए इस्तेमाल कर सकते थे। मजीठिया ने कहा कि सिद्धू लोगों की मुश्किलों को हल करने के लिए कभी भी गंभीर नहीं थे तथा न ही वे कभी होंगे। अकाली नेता ने पीपीसीसी प्रधान से यह पूछा कि 2022 विधानसभा चुनावों से पूर्व कांग्रेस पार्टी द्वारा इन वादों को क्यों पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि लोग देख रहे हैं किस तरह पिछले साढ़े चाल से रेत खनन और शराब की अवैध बिक्री सहित अन्य गतिविधियों में शामिल विधायकों के चहेते सिद्धू के कट्टर समर्थक बन गए हैं।