सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लारेंस बिशनोई ने कुबूला, हमने कराई हत्या

0
385
Gangster Goldie Reveals the Reason for Moosewala's Murder
Gangster Goldie Reveals the Reason for Moosewala's Murder

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार मुंह खोला है। पुलिस की पूछताछ में लॉरेंस ने कुबूल कि उनके गैंग मेंबर ने मूसेवाला को मरवाया है। लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि इसके साथ ही कॉलेज के समय से विक्की मिददुखेड़ा मेरा बड़ा भाई था, हमारे ग्रुप ने उसकी मौत का बदला लिया है।

ये भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव में भाजपा को पता चल जाएगी जमीनी हकीकत-माजरा

टीवी से मिली मूसेवाला की हत्या की खबर

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि ये काम इस बार मेरा नहीं है, क्योंकि मैं जेल में बंद था और फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, लेकिन मैं कुबूल करता हूं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हमारे गैंग का हाथ है। लॉरेंस ने यह भी कुबूल किया कि पंजाब का एक मशहूर सिंगर भी उसका भाई है। दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि मुझे तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बारे में तिहाड़ जेल में टीवी देखकर पता चला था। लॉरेंस बिश्नोई के इस कुबूलनामे से साफ हो गया कि कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के अलावा उसके गैंग को जेल के बाहर से आपरेट करने वाला सचिन बिश्नोई भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था।

पांच राज्यों के साथ कनाडा से भी जुड़ रहे तार

मानसा में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को 5 दिन हो गए। कत्ल में पंजाब से लेकर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और कनाडा तक का कनेक्शन सामने आ गया। कत्ल से पहले सिद्धू के घर के बाहर रेकी करते हुए और फिर कत्ल के बाद भागती गाड़ियों की सीसीटीवी तस्वीरें भी मिल गईं। यहां तक कि कत्ल के बाद भागने के लिए लुटेरों ने जो आॅल्टो कार लूटी थी, पुलिस ने वो भी बरामद कर ली। उधर, छंटे हुए गैंगस्टरों ने कत्ल में अपना हाथ होने की बात भी सोशल मीडिया पर खुद ही कबूल कर ली, लेकिन इतने सारे सुराग होने के बावजूद पुलिस के हाथ अब तक शूटर्स तक नहीं पहुंचे। फिलहाल पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने सोलर प्लेट चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा

ये भी पढ़ें : समाज सेवी संस्था सेवा संघ के कार्यालय के बाहर लगाई मीठे पानी की छबील

ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में मैनेज योअर स्ट्रेस बाय मैनेजमेंट योयर इमोशंस विषय पर सेमिनार का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook