Aaj Samaj (आज समाज), Sidhu Moosewala News, चंडीगढ़: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने नन्हे बेटे की तस्वीर शेयर कर लिखा, शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, अनंत भगवान ने उसके छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।
पोस्ट पर आए लाखों लाइक व हजारों की कमेंट
सिद्धू के भाई के जन्म की खबर सामने आते ही मूसेवाला के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पिता बलकौर सिंह के इस पोस्ट पर करीब 2 लाख ज्यादा लाइक और करीब 3500 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं।
आईवीएफ तकनीक के जरिये किया था गर्भधारण
मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। ऐसे में उनके माता-पिता ने परिवार के वारिस की खातिर आईवीएफ तकनीक के जरिये गर्भधारण का फैसला लिया था। पुलिस के मुताबिक, मूसेवाला के कत्ल में महिंद्रा बोलेरो और टोयोटा कोरोला दो मॉड्यूल का इस्तेमाल हुआ था। हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी।
यह भी पढ़ें:
Connect With Us: Twitter Facebook